Home Latest News Punjab Government NHM के तहत 130 मेडिकल अफसरों की नियुक्ति करेगी

Punjab Government NHM के तहत 130 मेडिकल अफसरों की नियुक्ति करेगी

14
0

इसमें महिलाओं के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन, मनोरोग, एनेस्थीसिया सहित कई विशेषज्ञ शामिल हैं।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत पंजाब सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। बता दें कि, पंजाब में 130 मेडिकल अफसरों की नियुक्ति का ऐलान किया गया है। इसमें महिलाओं के लिए स्त्री रोग विशेषज्ञ, मेडिसिन, मनोरोग, एनेस्थीसिया सहित कई विशेषज्ञ शामिल हैं। यह प्रक्रिया 28 फरवरी तक पूरी कर ली जाएगी। जबकि ये विशेषज्ञ मार्च महीने से अपना काम संभाल लेंगे।
जानकारी के अनुसार, पंजाब सरकार कम्युनिटी हेल्थ सेंटर (सीएचसी) में डॉक्टरों की कमी को पूरा करने की कोशिश कर रही है। ताकि पंजाब के लोगों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। कम्युनिटी हेल्थ सेंटर में 72 फीसदी डॉक्टरों की कमी है। सरकार ने सभी अस्पतालों से विशेषज्ञों की सूची मांगी थी। जिसके तहत इस पर फैसला लिया जाएगा।
पीडियाट्रिक डॉक्टर सहित इनकी होगी भर्ती
पंजाब सरकार द्वारा महिलाओं की हेल्थ को मद्देनजर रखते हुए ये फैसला लिया गया है। जिसमें 37 बाल रोग, 31 मेडिसिन, 29 स्त्री रोग, 15 रेडियोलॉजी विशेषज्ञ, 14 सामान्य सर्जरी और 4 मनोरोग विशेषज्ञ शामिल हैं। राज्य में डॉक्टरों की विशेष कमी को देखते हुए नेशनल हेल्थ मिशन पंजाब की ओर से यह भर्तियां की जा रही है। इन सभी को जालंधर, अमृतसर, फिरोजपुर, गुरदासपुर, संगरूर, मोहाली, बठिंडा, फतेहगढ़ साहिब, मानसा और अन्य जिलों के सीएचसी में तैनात किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here