Home haryana Narnaund में Congress की जनसभा में करंट लगने से युवक की मौत,...

Narnaund में Congress की जनसभा में करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों के साथ रैली में आया था मृतक

9
0

हरियाणा के हिसार जिले के नारनौंद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ की जनसभा में शामिल होने आए बास गांव के एक युवक की बिजली का करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। जिस समय करंट लगा युवक के आसपास और भी काफी लोग खड़े थे लेकिन करंट इसी युवक को लगा और वह इसी समय अचेत अवस्था में जमीन पर गिर गया। जनसभा में युवक के पिता सहित अन्य लोग भी आए हुए थे। वो युवक को करंट लगता ही नारनौंद के नागरिक अस्पताल में ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। उसके परिजन उसकी पोस्टमार्टम के लिए उसको हांसी के नागरिक अस्पतालम ले गए।

वीरवार को नारनौंद की अनाज मंडी में नारनौंद विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी जस्सी पेटवाड़ ने एक जनसभा का आयोजन किया हुआ था। जनसभा में भारी संख्या में लोग रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा को सुनने के लिए आए हुए थे। इसी रैली में बास बादशाहपुर का 26 वर्षीय युवक वीरभान भी आया हुआ था। बीरभान स्टेज के दाएं तरफ खड़ा हुआ था। रैली स्थल के साइड में पड़े पइपों में बिजली का करंट था।

बिरभान मंच से संबोधन दे रहे नेताओं को नजदीक सुनने के लिए मंच के नजदीक जा रहा था। उसी दौरान उसने जैसे ही अपना पांव वहां पर पड़े पाइपों पर रखा तो उसे बिजली का करंट लगा और वह इस समय वहां पर अचेत अवस्था में जमीन पर गिर गया। उसके आसपास खड़े लोग उसको तुरंत नारनौंद के नागरिक अस्पताल में ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसके बाद उसके परिजन उसको पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में ले गए।जनसभा में भारी संख्या में लोग रोहतक से सांसद दीपेंद्र हुड्डा को सुनने के लिए आए हुए थे। इसी रैली में बास बादशाहपुर का 26 वर्षीय युवक वीरभान भी आया हुआ था।