Home haryana Punjab आने वाली 4 महत्वपूर्ण ट्रेनें कैंसिल, 15 फरवरी तक नहीं चलेंगी

Punjab आने वाली 4 महत्वपूर्ण ट्रेनें कैंसिल, 15 फरवरी तक नहीं चलेंगी

18
0

हरियाणा से पंजाब आने वाली ये ट्रेनें कैंसिल

पंजाब में आने वाली 4 महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 28 जनवरी से 15 फरवरी तक यह ट्रेनें कैंसिल की गई हैं। यह सभी ट्रेनें हरियाणा से होकर पंजाब आती है।
रेलवे ने जो ट्रेनें कैंसिल की हैं उनमें ट्रेन नंबर 54603 हिसार-लुधियाना रेलसेवा, ट्रेन नंबर 54604 लुधियाना-चूरू रेलसेवा, ट्रेन नंबर 54605 चूरू-लुधियाना रेलसेवा, ट्रेन नंबर 54606 लुधियाना-हिसार रेलसेवा 15 फरवरी तक रद्द रहेगी।
मुरम्मत के चलते कई ट्रेनें प्रभावित
बता दें कि प्लेटफॉर्म 6 व 7 नंबर पर रि-डेवलपमेंट के कारण कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। रेलवे ने यात्रियों को सफर करने से पहले ट्रेन और उनके रुट चैक करने की सलाह दी है। ताकि उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here