Home haryana बुजुर्ग आढ़ती की आंखों में मिर्ची डाल कर लूटी एक्टिवा और 50,000...

बुजुर्ग आढ़ती की आंखों में मिर्ची डाल कर लूटी एक्टिवा और 50,000 रुपए, आरोपी फरार

19
0

बुजुर्ग दुकानदार से आंखों में मिर्ची पाऊडर डालकर एक्टिवा व उसमें रखे 50,000 लूट का मामला सामने आया है।

राजपुरा में बुधवार सुबह 10 बजे के करीब एक बुजुर्ग दुकानदार से आंखों में मिर्ची पाऊडर डालकर एक्टिवा व उसमें रखे 50,000 लूट का मामला सामने आया है।
अनाज मंडी के दुकानदार मैसर्ज बिहारी लाल एंड कंपनी के मालिक बिहारी लाल ने बताया कि वह एक्टिवा पर सवार होकर दुकान जा रहा था कि पीछे से आए मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने टक्कर मार दी। जिससे, बुजुर्ग गिर गया और उसकी आंखों में मिर्ची पाऊडर डाल दिया।
लुटेरे बुजुर्ग की एक्टिवा लेकर फरार हो गए। एक्टिवा में 50,000 रुपए भी रखे हुए थे। अनाज मंडी के पूर्व प्रधान राजीव डाहरा ने प्रशासन से इस तरह की घटनाओं पर तुरंत नकेल कसने की मांग की है। सिटी पुलिस के एसएचओ बल¨वदर सिंह ने बताया कि एक्टिवा मिल गई है और अरोपी भी जल्द पकड़ा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here