चैकिंग के दौरान मिली सूचनाओं के अधार पर मामलें दर्ज किए है।
जिला प्रशासन के आदेशों की उल्लंघना करके विभिन्न गांवों में धान कटाई के बाद पराली को आग लगाने वाले 12 लोगों के खिलाफ थाना जीरा एवं थाना मक्खू पुलिस ने गश्त व चैकिंग के दौरान मिली सूचनाओं के अधार पर मामलें दर्ज किए है। जानकारी देते हुए सहायक इंस्पैक्टर अनवर मसीह, शमशेर सिंह, बलजिन्द्र सिंह एवं गुरप्रताप सिंह ने बताया कि बीते दिन उन्हें गश्त व चैकिंग के दौरान सूचना मिली थी कि गांव बोघेवाला, माछीवाड़ा, नूरपुर, मनसूरवाल कलां, धन्ना शहीद, शेखवां, वारस वाला, वट्टू भट्टी, टाहली वाला, चक्क जमीत आदि में 12 के करीब अज्ञात लोगों ने जिला प्रशासन की तरफ से पराली को आग लगाने पर लगाई पाबंदी के बावजूद अपने खेतों में धान कटाई के पश्चात खेतों में बची धान को आग लगाई है।