Home Latest News हवा में शरीर, लंबी छलांग और Millerका काम तमाम, Boundary Line पर...

हवा में शरीर, लंबी छलांग और Millerका काम तमाम, Boundary Line पर Akshar Patel का करिश्माई कैच

7
0

भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी-20 मुकाबले में 11 रन से हराया।

क्रिकेट में कहा जाता है कैच पकड़ो और मैच जीतो। इस गेम में कुछ कैच ऐसे कैच लपके जाते हैं, जो मैच का रुख पूरी तरह से पलटकर रख देते हैं। कुछ ऐसा ही कैच भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए तीसरे टी-20 मुकाबले में अक्षर पटेल ने पकड़ा।
बाउंड्री लाइन पर लंबी छलांग लगाते हुए अक्षर ने बेहतरीन कैच लपकते हुए डेविड मिलर की पारी का अंत कर दिया। अक्षर का यह कैच मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट साबित हुआ। मिलर अगर क्रीज पर खड़े रहते, तो भारत की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर सकते थे।
पारी के 16वें ओवर में हार्दिक पांड्या के खिलाफ डेविड मिलर ने जोरदार शॉट लगाया। पहली नजर में देखकर लगा कि गेंद डायरेक्ट बाउंड्री लाइन के पार जाकर ही गिरेगी। हालांकि, मिलर के शॉट और बाउंड्री लाइन के बीच में अक्षर पटेल सीना तानकर खड़े हो गए।
अक्षर ने शानदार तरीके से कैच को जज किया और एकदम सही वक्त पर हवा में छलांग लगाई। अक्षर के इस बेमिसाल कैच पर मिलर को भी यकीन नहीं हुआ। हालांकि, उन्हें ना चाहते हुए भी 18 रन बनाकर पवेलियन लौटना पड़ा। भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी-20 में 11 रन से हराते हुए सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here