Home Latest News Canada में छात्रों काे बड़ा झटका, तत्काल प्रभाव से स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम...

Canada में छात्रों काे बड़ा झटका, तत्काल प्रभाव से स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम कार्यक्रम काे किया समाप्त

8
0

 एक बड़े नीतिगत बदलाव में कनाडा ने 8 नवंबर, 2024 से तत्काल प्रभाव से स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) को समाप्त कर दिया है।

एक बड़े नीतिगत बदलाव में कनाडा ने 8 नवंबर, 2024 से तत्काल प्रभाव से स्टूडेंट डायरेक्ट स्ट्रीम (SDS) को समाप्त कर दिया है। कनाडा के इस कदम से हजारों अंतर्राष्ट्रीय छात्र प्रभावित होंगे। 2018 में लॉन्च किए गए SDS को भारत, चीन, पाकिस्तान और फिलीपींस सहित 14 देशों के आवेदकों के लिए अध्ययन परमिट प्रक्रिया को कारगर बनाने के लिए डिजाइन किया गया था, जो विशिष्ट मानदंडों को पूरा करते थे।
इमिग्रेशन, रिफ्यूजी एंड सिटिजनशिप कनाडा (IRCC) ने नाइजीरिया स्टूडेंट एक्सप्रेस (NSE) कार्यक्रम को भी बंद कर दिया है, जिसके तहत नाइजीरियाई आवेदकों को मानक अध्ययन परमिट आवेदन मार्ग का उपयोग करने की आवश्यकता है। IRCC SDS के तहत आवेदन स्वीकार नहीं करेगा और अब से, सभी अध्ययन परमिट आवेदन केवल मानक आवेदन प्रक्रिया का उपयोग करके जमा किए जाएंगे।
SDS कार्यक्रम, अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के बीच लोकप्रिय है क्योंकि यह मानक प्रक्रिया की तुलना में तेज परमिट अनुमोदन प्रदान करता है – अक्सर हफ्तों के भीतर – जो अब भारत जैसे देशों के आवेदकों के लिए औसतन आठ सप्ताह लगते हैं। एस.डी.एस. के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए, आवेदकों को 20,635 कैनेडियन डॉलर मूल्य का कैनेडियन गारंटीकृत निवेश प्रमाणपत्र (जी.आई.सी.) दिखाना होगा तथा अंग्रेजी या फ्रेंच भाषा की परीक्षा के अंक प्रस्तुत करने होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here