न्यूजीलैंड से ऐतिहासिक हार के बाद भारतीय टीम पहला मैच खेलने को तैयार है. भारतीय टीम का आज 8 नवंबर को डरबन में दक्षिण अफ्रीका से मुकाबला है. यह टी20 मैच है, जिसमें भारतीय टीम पूरी तरह बदली नजर आएगी.
सूर्यकुमार यादव की टीम कोशिश जीत दर्ज कर न्यूजीलैंड से मिली हार का गम कम करने की होगी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाले मुकाबले से भारत के दो खिलाड़ी अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत कर सकते हैं.
भारत क्रिकेट बोर्ड दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए एकदम नई टीम चुनी है. इसमें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट खेलने वाली भारतीय टीम का सिर्फ एक खिलाड़ी चुना गया है.
वह खिलाड़ी हैं अक्षर पटेल. सूर्या की अगुवाई में चुने गई टीम में ज्यादातर खिलाड़ी वो हैं, जो टीम इंडिया में जगह पाने या पक्की करने की जद्दोजहद में हैं. हालांकि, इसी टीम में वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के सदस्य हार्दिक पंड्या और अर्शदीप भी हैं.
रमनदीप कर सकते हैंं डेब्यू
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में उतरने वाली भारतीय टीम अपनी प्लेइंग इलेवन में एक या दो नए चेहरों को मौका दे सकती है. इस रेस में सबसे आगे रमनदीप सिंह और यश दयाल हैं. 27 साल के रमनदीप सिंह ने आईपीएल में केकेआर के लिए खेलते हुए प्रभावित किया था. इसके बाद उन्होंने एमर्जिंग एशिया कप में भी अच्छा प्रदर्शन किया.
यश दयाल को भी मिल सकता है मौका
रिंकू सिंह से एक ओवर में 5 छक्के खाकर चर्चा में आने वाले यश दयाल भी प्लेइंग इलेवन में जगह पाने के दावेदार हैं. 26 साल के यश दयाल ने आईपीएल के पिछले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए अच्छा प्रदर्शन किया था. तभी से वे चयनकर्ताओं के राडार में हैं.
भारत की प्लेइंग इलेवन (संभावित): सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, यश दयाल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह.