Home Latest News पंजाब में बड़ी वारदात : इलाज कराने आए कैदी को भागने की...

पंजाब में बड़ी वारदात : इलाज कराने आए कैदी को भागने की कोशिश, पुलिस ने किया गिरफ्तार

11
0

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी किसी गैंगस्टर गेंग के गुर्गे है।

जिले की सब्जी मंडी में आज दोपहर दो संदिघ्ध बाइक सवार युवकों को पीसीआर टीम पुलिस ने पीछा कर बड़ी मशक्कत के बाद काबू किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी किसी गैंगस्टर गेंग के गुर्गे है। फिलहाल पुलिस इस मामले की आधिकारिक पुष्टि नहीं कर रही है।
वही सूत्रों की माने तो जेल से सिविल अस्पताल में दवाई लेने आये एक हवालाती को बाइक सवार भगाकर ले गया। जिसको पीसीआर टीम और कैदिओ के साथ आई पुलिस टीम ने दोनों को सब्जी मंडी में काबू कर लिया। बता दें कि, कपूरथला माडर्न जेल से सिविल अस्पताल में मेडिकल के लिए आए कैदियों में से एक हत्या आरोपी को छुड़वा कर एक बाइक सवार सिविल स्थल भाग गए।
जिनको पीसीआर टीम के सहयोग सेपीछा कर सब्जी मंडी में काबू किया गया है। जिसकी विडिओ भी वायरल हुई है। आरोपियों के पास से एक पिस्टल भी बरामद हुई है। दोनों आरोपी बिना नंबर की बाइक पर थे। काबू करते समय एक पुलिस कर्मी की पगड़ी भी उतर गई। और आरोपिओ ने कर्मी के सिर पर पिस्टल से वार किया जिसमे कर्मी घायल हो गया।
इस बारे में खुलासा करते हुए कपूरथला पुलिस ने बताया की इस मामले में दो आरोपी जिस में एक कपूरथला जेल से भागने वाला जश्नप्रीत जिस पर एक देश द्रोही गतिविधियों में शामिल होने के चलते उस पर युआपा के तहत भी मामला दर्ज है। एक हत्या के प्रयास के मामले में जेल में बंद है और वह जेल से बीमारी का बहाना बना कर जेल से कपूरथला सरकारी हस्पताल पहुंचा।
जहा पर उसकी एक साथी अमृतपाल पहले से उसका इंतजार कर रहा था। जिसने अपनी पिस्टल से पुलिस पार्टी पर फायर करते हुए जश्नप्रीत को अपने बिना नंबरी मोटरसाइकल से भागने की कोशिश की पर पुलिस की पी सी आर टीम ने करीब एक किलोमीटर तक उसका पीछा करते हुए उनको काबू कर लिया। जिसमें हुई झड़प में एक पुलिस कर्मी को भी चोट लगीं है। पुलिस ने इन पर मामला दर्ज कर लिया है और इन से एक देसी पिस्टल और दस जिंदा रौंद भी बरामद किए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here