Home Latest News Punjab में 16, 17 और 18 तारीख के लिए बड़ी चेतावनी, ना...

Punjab में 16, 17 और 18 तारीख के लिए बड़ी चेतावनी, ना निकले घरों से बाहर…

6
0

Punjab के लोगों के लिए जरूरी खबर है।

 पंजाब का मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। दरअसल, पिछले दिनों बारिश और ओलावृष्टि के कारण गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी लेकिन फिर से लोगों का गर्मी से हाल-बेहाल है। मौसम विभाग के अनुसार तापमान में एक बार फिर से बढ़ौतरी शुरू हो गई है। वहीं विभाग ने आने वाले दिनों में राज्य में लू चलने की चेतावनी जारी की है।
PunjabKesari
भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के तापमान में 1.3 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं राज्य में 16, 17 और 18 अप्रैल को लू चलने की चेतावनी जारी की है। ऐसे में बच्चों-बुजुर्गों को दोपहर के सामय बाहर निकलने पर गुरेज करने की सलाह दी है। दूसरी तरफ नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसका असर पंजाब के मौसम  पर भी देखने को मिलेगा। 18-19 अप्रैल को कई स्थानों पर बारिश भी हो सकती है।
PunjabKesari
उधर, चंडीगढ़ में पश्चिमी विक्षोभ के इस स्पैल के बाद आने वाले दिनों में तापमान 37 डिग्री से नीचे रहेगा। फिर 16 अप्रैल से पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ का एक और स्पैल सक्रिय होगा। इस दौरान पहाड़ों में बारिश और बर्फ गिरने के बाद मैदानी इलाकों में भी तापमान बढ़ने से रुका रहेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here