जगजीत दल्लेवाल किसानों की मांगों को लेकर पिछले 132 दिनों से आमरण अनशन पर थे।
बरनाला के धनौला मंडी में हुई महापंचायत के दौरान संयुक्त किसान मोर्चा (गैर राजनीतिक) के वरिष्ठ नेता जगजीत सिंह दल्लेवाल की तबीयत अचानक खराब होने की खबर है. दल्लेवाल के स्वास्थ्य के बारे में भारतीय किसान यूनियन (सिद्धूपुर) के अध्यक्ष ने कहा कि पेट में तेज दर्द की शिकायत के बाद उन्हें बरनाला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
किसान यूनियन सिद्धूपुर के नेता रणजीत सिंह ने बताया कि दल्लेवाल को एक दिन पहले खन्ना अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहां से वह सीधे धनौला में किसानों की रैली में पहुंचे। इसके बाद उनकी तबीयत फिर खराब हो गई।
आपको बता दें कि जगजीत दल्लेवाल किसानों की मांगों को लेकर पिछले 132 दिनों से आमरण अनशन पर थे। उन्होंने पिछले दिन फतेहगढ़ साहिब में अपना आमरण अनशन समाप्त कर दिया। डॉक्टर फिलहाल उनका इलाज कर रहे हैं।