Home haryana Monali Thakur के अस्पताल में भर्ती होने की खबर निकली फर्जी? सिंगर...

Monali Thakur के अस्पताल में भर्ती होने की खबर निकली फर्जी? सिंगर ने किया शॉकिंग खुलासा

22
0

 पॉपुलर बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर को परफॉर्म करते हुए सांस में हुई तकलीफ के बाद अस्पताल में भर्ती करवाने की खबर मिली थी।

पॉपुलर बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर को लेकर आज एक शॉकिंग खबर सामने आई थी। मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि राणसी के दिनहाटा महोत्सव में परफॉरमेंस देते हुए अचानक सिंगर की हालत बिगड़ गई। मोनाली ठाकुर को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और इसके बाद सिंगर को फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जब से ये खबर बाहर आई है फैंस मोनाली ठाकुर की सेहत को लेकर बेहद चिंता में हैं। अचानक सिंगर को हुई सांस की तकलीफ की खबर तेजी से इंटरनेट पर फैल गई।
मोनाली ठाकुर के खुद बताया अपना हाल
वहीं, अब कहा जा रहा है कि ये खबरें फर्जी हैं। यानी मोनाली ठाकुर ठीक हैं और वो अस्पताल में नहीं हैं। ऐसा हमारा नहीं बल्कि खुद मोनाली ठाकुर का कहना है। अब सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक नोट शेयर किया है और फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया है। साथ ही उन्होंने इन खबरों पर भी रिएक्शन दिया है। मोनाली ठाकुर का पोस्ट देखकर फैंस भी हैरान रह जाएंगे, क्योंकि उन्होंने जो कुछ कहा है और आपने जो खबरें पढ़ी होंगी वो बिल्कुल अलग हैं। चलिए देखते हैं मोनाली ने क्या खुलासा किया है।
झूठी थी मोनाली ठाकुर में एडमिट होने की खबर
सिंगर ने लिखा, ‘डिअर मीडिया और मेरी हेल्थ के लिए चिंतित सभी लोग, मैं आशा करती हूं कि आप सभी अच्छी होंगे। मैं ये रिक्वेस्ट करने के लिए लिख रही हूं कि मेरी हेल्थ के बारे में कोई भी बिना वेरीफाई की हुई खबर शेयर न की जाए। मैं वास्तव में सभी के प्यार और चिंता की सराहना करती हूं, लेकिन मैं ये क्लियर करना चाहती हूं कि मैं किसी ब्रीदिंग इशू से नहीं जूझ रही हूं और मुझे किसी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया है। वो झूठी जानकारी थी। मैं हाल ही में वायरल इन्फेक्शन/फ्लू से उबरने के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलने के कारण अस्वस्थ महसूस कर रही थी, जिससे ये फिर से शुरू हो गया और थोड़ा गंभीर साइनस और माइग्रेन की परेशानी से फ्लाइट में दर्द हुआ।’
Monali Thakur

मोनाली को नहीं हुआ कोई ब्रीदिंग इशू

मोनाली ठाकुर ने आगे अपडेट देते हुए कहा, ‘मैं अब मुंबई वापस आ गई हूं, इलाज करा रही हूं, आराम कर रही हूं और रिकवर हो रही हूं। मैं कुछ ही समय में बिल्कुल ठीक हो जाऊंगी! इसे ज्यादा बड़ा न बनाएं, खासकर तब जब फोकस करने के लिए बहुत ज्यादा जरूरी चीजें हों। आपके प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया। अपना ध्यान रखें और ढेर सारा प्यार! मोनाली।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here