Home Latest News Punjab: पूर्व PM Manmohan Singh को भारत रत्न देने की मांग, Bajwa...

Punjab: पूर्व PM Manmohan Singh को भारत रत्न देने की मांग, Bajwa ने स्पीकर और CM को लिखा पत्र

18
0

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की सिफारिश के लिए पंजाब विधानसभा में एक संयुक्त प्रस्ताव लाने की मांग की गई है.

पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने के लिए पंजाब विधानसभा में एक प्रस्ताव पास करने की मांग की गई है. पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने रविवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, स्पीकर कुलतार सिंह संधवा, बीजेपी विधायक अश्वनी शर्मा और अकाली दल के विधायक मनप्रीत सिंह अयाली को पत्र लिखकर इसकी मांग की है.
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की सिफारिश के लिए पंजाब विधानसभा में एक संयुक्त प्रस्ताव लाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि इससे ये संदेश जाएगा कि राजनीतिक मतभेदों के बावजूद हम देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित करने वाले नेताओं का सम्मान कर सकते हैं. वहीं, इससे पहले तेलंगाना विधानसभा में इसको लेकर एक प्रस्ताव पारित कर हो चुका है.

PM मोदी से मिलकर सभी पार्टी करें अपील- बाजवा

पंजाब विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रताप सिंह बाजवा ने चिट्ठी में लिखा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सभी पार्टी प्रतिनिधिमंडल को मिलकर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की अपील करनी चाहिए. साथ ही लिखा है कि ये प्रस्ताव पारित करके सभी दल देश को यह संदेश देंगे कि राजनीतिक मतभेदों के बावजूद हम उन नेताओं का सम्मान कर सकते हैं, जिन्होंने देश की सेवा में अपना जीवन समर्पित किया.
कांग्रेस पार्टी की ओर से पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को भारत रत्न देने की मांग जोरों से उठाई जा रही है. इससे पहले कांग्रेस शासित तेलंगाना विधानसभा ने 30 दिसंबर को इस संबंध में एक प्रस्ताव भी पारित कर चुका है. इसमें केंद्र सरकार से आग्रह किया गया है वो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भारत रत्न से सम्मानित करें.

26 दिसंबर को हुआ था डॉ. सिंह का निधन

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में 26 दिसंबर 2024 को निधन हो गया था. उन्हें दिल्ली स्थित निगमबोध घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के अंतिम विदाई दी गई. मनमोहन सिंह एक कुशल अर्थशास्त्री के साथ मुख्य आर्थिक सलाहकार, आरबीआई गवर्नर, वित्त मंत्री और 10 सालों तक प्रधानमंत्री के रूप में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here