सीएम भगवंत मान ने देश की सेवा करते हुए शारीरिक क्षति झेलने वाले 86 आर्मी जवानों के लिए 21.50 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बुधवार को राज्य में सशस्त्र बलों में सेवारत बहादुर सैनिकों के लिए सम्मान प्रकट करते हुए एक बड़ा फैसला किया है।
दरअसल, सीएम भगवंत मान ने देश की सेवा करते हुए शारीरिक क्षति झेलने वाले 86 आर्मी जवानों के लिए 21.50 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि को मंजूरी दी है।
इसके तहत राज्य सरकार हर एक जवान 25 लाख रुपये देगी। सीएम मान ने ऐलान एक बैठक के दौरान किया। साथ ही उन्होंने इसके प्रोसेस को तेज करने के लिए आधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए है।
इन्हें 25 लाख रुपये देगी राज्य सरकार
सीएम भगवंत मान ने कहा कि पहले ऐसा कोई प्रावधान नहीं था, लेकिन उनकी सरकार ने यह पहल की है क्योंकि ये बहादुर योद्धा ड्यूटी के दौरान हताहत होते हैं।
पंजाब देश का एकमात्र राज्य है जो ऐसे सैनिकों के परिवारों को 25 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देता है। यह राशि बाकी राज्यों के 70 प्रतिशत सैनिकों के परिवारों को दी जाने वाली राशि से काफी ज्यादा है।
उन्होंने आगे कहा कि उनकी सरकार ने राज्य के इन वीरों द्वारा देश के लिए दिए गए सर्वोच्च बलिदान के सम्मान में पीड़ित परिवारों को एक करोड़ रुपये देने का निर्णय किया है।
सीएम भगवंत मान का ऐलान
सीएम भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार की यह विनम्र पहल देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने में इन धरतीपुत्रों के अतुल्य योगदान को मान्यता देती है।
शहीदों के इन परिवारों को वित्तीय सहायता देना राज्य सरकार की सैनिकों और उनके परिवारों की भलाई सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने राज्य के हर जिले में युद्ध स्मारक बनाने को भी मंजूरी दे दी है। उन्होंने कहा कि ये अत्याधुनिक स्मारक 1-1.5 एकड़ क्षेत्र में बनाए जाएगा।