Home haryana Police की कार्रवाई, सीमावर्ती गांवों से करोड़ों की हेरोइन सहित 2 युवक...

Police की कार्रवाई, सीमावर्ती गांवों से करोड़ों की हेरोइन सहित 2 युवक गिरफ्तार

4
0

 काउंटर इंटैलीजैंस फिरोजपुर की टीम संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में जा रही थी

State Special Operation सेल थाना Fazilka पुलिस ने काउंटर इंटेलिजेंस फिरोजपुर के सहयोग से दो युवकों को 500-500 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई हैरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 5 करोड़ रुपए है।
दर्ज FIR के अनुसार, जब स्टेट स्पैशल ऑपरेशन सेल Fazilka और काउंटर इंटैलीजैंस फिरोजपुर की टीम संदिग्ध व्यक्तियों की तलाश में जा रही थी, तो बस्ती निजामदीन वली जीरा-फिरोजपुर रोड के साथ रेलवे रोड के साथ लिंक रोड से होते हुए आ रहे थे तो पुलिस पार्टी जब गवर्नमैंट कॉलेज गांव मोहकम खानवाला थाना कुलगाड़ी फिरोजपुर के पास पहुंची तो सामने से दो व्यक्ति सड़क से आते दिखे।
जो अचानक Police पार्टी को देखकर घबरा गए और लघु शंका करने के बहाने रेलवे के निचले स्थान पर जाकर बैठने लगे। पुलिस पार्टी ने जब उनसे पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम संदीप सिंह उर्फ लाला निवासी गांव मुंबे के थाना सदर फाजिल्का और परमजीत सिंह उर्फ भुट्टी निवासी आसफवाला फाजिल्का बताया।
जिसका डी.एस.पी एस.एस.ओ.सी. शक के आधार पर Fazilka की मौजूदगी में तलाशी ली गई तो संदीप सिंह उर्फ लाला की पहनी कमीज और पैंट के उपर से पहनी कोटी के नीचे से एक काले साफे को खोलकर चेक किया गया तो उस में से पीले रंग की टेप लगी और नाईलोन की रस्सी से बंधे एक पैकेट में से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ।
इसी तरह जब Paramjit Singh उर्फ भुट्टी की अलग से तलाशी ली गई तो उसके पहने हुए जैकेट के नीचे बंधे सफेद मोमी लिफाफे में से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। गिरफ्तार दोनों युवक भारत-पाकिस्तान सीमावर्ती गांव के रहने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here