Home Latest News ‘नशे की dark world में…’, 5600 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी गई तो...

‘नशे की dark world में…’, 5600 करोड़ की ड्रग्स पकड़ी गई तो क्या बोले Amit Shah, Congress को जमकर लताड़ा

10
0

कुछ दिनों पहले दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का गिरोह का पर्दाफाश किया था। पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से 560 किलोग्राम से अधिक कोकीन जब्त की।

इस ड्रग्स तस्करी के मुख्य आरोपी तुषार गोयल को गिरफ्तार किया गया है। भाजपा का दावा है कि तुषार गोयल, इंडियन यूथ कांग्रेस’ का RTI सेल का चीफ है। इस मामले पर शुक्रवार को अमित शाह ने कांग्रेस पर निशाना साधा।

युवाओं को ड्रग्स के अंधेरे में धकेल रही कांग्रेस: अमित शाह

अमित शाह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा,” एक ओर जहां मोदी सरकार ‘नशामुक्त भारत’ के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति अपना रही है, वहीं उत्तर भारत से पकड़ी गई ड्रग्स की ₹5,600 करोड़ की खेप में कांग्रेस के एक प्रमुख व्यक्ति की संलिप्तता बेहद खतरनाक और शर्मनाक है।”

केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे लिखा,”कांग्रेस नेता द्वारा अपने राजनीतिक रसूख से युवाओं को ड्रग्स के दलदल में झोंकने का जो पाप किया जाना था, उन इरादों को मोदी सरकार कभी पूरा नहीं होने देगी। हमारी सरकार, ड्रग्स के कारोबारियों का राजनीतिक पद या कद देखे बिना, ड्रग्स के पूरे तंत्र का विनाश कर ‘नशामुक्त भारत’ बनाने के लिए संकल्पित है।”

अंतरराष्ट्रीय कार्टेल के चार सदस्य गिरफ्तार

एडिशनल पुलिस कमिश्नर, स्पेशल सेल, प्रमोद सिंह कुशवाहा के मुताबिक डीसीपी अमित कौशिक, एसीपी कैलाश सिंह बिष्ट व इंस्पेक्टर राहुल कुमार के नेतृत्व में सेल की टीम ने अंतरराष्ट्रीय कार्टेल के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया। इनकी गिरफ्तारी ड्रग्स तस्करी में शामिल संगठित अपराध सिंडिकेट को नष्ट करने के प्रयासों में एक बड़ी सफलता है।