Home Latest News Operation Sindoor से बौखलाया पाकिस्तान, LoC पर की गोलाबारी… 7 की मौत,...

Operation Sindoor से बौखलाया पाकिस्तान, LoC पर की गोलाबारी… 7 की मौत, 38 लोग घायल

10
0

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्से का माहौल था।

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्से का माहौल था। जनता लगातार सरकार से आतंकियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही थी। इसी के जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में एक बड़ा सैन्य ऑपरेशन चलाया।
इस ऑपरेशन का नाम ऑपरेशन सिंदूर रखा गया। भारत की इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इनमें कई आतंकी संगठनों के बड़े नेता और कमांडर भी शामिल हैं। वहीं इस हमले से बौखलाए पाकिस्तान ने आज फिर से LOC पर गोलीबारी की। आइए जानते है इस खबर को विस्तार से…
आतंकी ठिकानों पर सीधा हमला

भारत ने इस ऑपरेशन का नाम “ऑपरेशन सिंदूर” रखा। इसके तहत लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया। यह सभी ठिकाने पाकिस्तान और पीओके के इलाकों में थे। पाकिस्तान ने भी इस हमले की पुष्टि की है और माना है कि भारत ने 24 मिसाइलों से उसके इलाकों पर हमला किया है। इस हमले से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है।
100 से ज्यादा आतंकी मारे गए
जानकारी के अनुसार, भारत की इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा आतंकियों के मारे जाने की खबर है। इनमें कई आतंकी संगठनों के बड़े नेता और कमांडर भी शामिल हैं। भारतीय सेना ने लश्कर के सरगना हाफिज सईद के ठिकाने को भी नष्ट कर दिया है। यह संदेश बहुत साफ है – भारत अब किसी भी आतंकी को बख्शेगा नहीं, चाहे वो कहीं भी छिपा हो।
पाकिस्तान की बौखलाहट: LoC पर गोलीबारी
भारत की इस सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान बौखला गया है और उसने एलओसी (LoC) पर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारी गोलीबारी शुरू कर दी है। पाकिस्तान की इस गोलीबारी में अब तक 7 लोगों की जान जा चुकी है और 38 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी है और न्यूज एजेंसी PTI के हवाले से इसकी पुष्टि की गई है।
आतंक के खिलाफ भारत का सख्त संदेश
भारत की इस कार्रवाई से आतंकियों और उनके मददगारों को यह साफ संदेश मिल गया है कि अब आतंक की नीति नहीं चलेगी। भारत ने यह साबित कर दिया है कि वह हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा और आतंकी अब कहीं भी सुरक्षित नहीं रहेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here