Home Latest News Jalandhar में किसानों ने कर दिया बड़ा ऐलान, इस दिन देशभर में...

Jalandhar में किसानों ने कर दिया बड़ा ऐलान, इस दिन देशभर में करेंगे प्रदर्शन

11
0

Jalandhar में संयुक्त किसान मोर्चा ने अन्य किसान नेताओं के साथ कई मुद्दों को लेकर मीटिंग की।

इस मीटिंग के बाद किसानों ने कहा कि 28 मार्च को देशभर में जिला लेवल का रोष प्रदर्शन करेंगे। जिसके बाद 4 अप्रैल तारीख को ट्रांसपोर्ट यूनियन सहित अन्य यूनियन के साथ मीटिंग की जाएगी और आगे का फैसला किया जाएगा।

अलग-अलग जिलों में करेंगे इकट्ठ

सुयंक्त किसान मोर्चा पंजाब के अलग-अलग जिलों में किसानों का इकट्ठ करेंगे। किसान 20 मई को बरनाला में, 25 तारीख को मोगा में और उसके बाद 30 तारीख को अमृतसर में किसान इकट्ठे होंगे। किसानों ने अपील कि है कि सीएम भगवंत मान सरकार के साथ उनके किसान नेताओं की मीटिंग की जाए। इसी के साथ किसानों को रिहा करने की अपील के साथ किसानों का सामान वापिस दिलाने का आग्रह किया है। पंजाब सरकार के पास हमारी 18 मांगें हैं।

केंद्र सरकार धक्केशाही कर रही है

उगराहां यूनियन के किसान नेता ने कहाकि कई सरकारों के साथ नेताओं की मीटिंग हुई है, लेकिन जो इस बार उनके साथ हुआ है वह निंदनीय है। वह काफी समय से दिल्ली की ओर कूच करने की अपील कर रहे थे, लेकिन हरियाणा सरकार द्वारा बॉर्डर पर कीले लगाई गई और बैरिकेडिंग की गई। जिसके चलते उन्हें दिल्ली कूच नहीं करने दिया गया। उन्होंने कहा कि केंद्र धक्केशाही कर रही है।

जब तक मीटिंग नहीं होती संघर्ष जारी रहेगा

एसकेएम ने ऐलान किया है कि जब तक उनकी मांगों को लेकर मीटिंग नहीं होती तब तक किसानों द्वारा संघर्ष को ओर तीखा किया जाएगा। इसी को लेकर आज किसान नेताओं ने 28 मार्च को धरना लगाने को लेकर मीटिंग की गई। पिछले संघर्ष में केंद्र सरकार को 3 काले कानून वापिस लेने पड़े थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here