Home delhi Mahakumbh 2025: माघी पूर्णिमा के अमृत स्नान के लिए उमड़ा सैलाब, सुबह-सुबह...

Mahakumbh 2025: माघी पूर्णिमा के अमृत स्नान के लिए उमड़ा सैलाब, सुबह-सुबह 74 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

12
0

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में बुधवार को माघ पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ 2025 में बुधवार को माघ पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। नागा संन्यासियों और अखाड़ों के साधु-संतों ने पहले त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई, जिसके बाद आम श्रद्धालुओं को भी विभिन्न घाटों पर स्नान की अनुमति दी गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस पावन पर्व पर प्रदेशवासियों और श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और महाकुंभ में स्नान के लिए पहुंचे साधु-संतों व कल्पवासियों का अभिनंदन किया।
श्रद्धालु अपने परिवार के साथ बड़ी संख्या में संगम पहुंचकर पवित्र स्नान कर रहे हैं। सुबह होते ही करीब 74 लाख लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं, और दिनभर यह संख्या और बढ़ने की संभावना है।
माघी पूर्णिमा के स्नान को लेकर मेला प्रशासन ने विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है, जिसके तहत पूरे शहर को नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है। कल्पवासियों के वाहनों की एंट्री पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दी गई है। सीएम योगी आदित्यनाथ स्वयं महाकुंभ की व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
अतिरिक्त मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि इस बार माघी पूर्णिमा के स्नान के दौरान अप्रत्याशित भीड़ देखने को मिल रही है। संगम में स्नान गुरुवार को भी पूरे दिन जारी रहेगा। प्रयागराज के डीआईजी वैभव कृष्ण ने भी कहा कि सुरक्षा और यातायात व्यवस्थाएं पूरी तरह नियंत्रण में हैं और श्रद्धालु नियमों का पालन कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here