Home haryana भारतीय महिला टीम ने वैस्ट इंडीज को 5 विकेट से हराया, श्रृंखला...

भारतीय महिला टीम ने वैस्ट इंडीज को 5 विकेट से हराया, श्रृंखला 3-0 से की अपने नाम

24
0

भारत ने लचर शुरूआत के बावजूद वैस्टइंडीज के 163 रन के लक्षय़ का पीछा करते हुए 5 विकेट पर 167 रन बनाकर जीत दर्ज की।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को यहां कम स्कोर वाले तीसरे और अंतिम वनडे में वैस्टइंडीज पर 5 विकेट की जीत से श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया। भारत ने लचर शुरूआत के बावजूद वैस्टइंडीज के 163 रन के लक्षय़ का पीछा करते हुए 5 विकेट पर 167 रन बनाकर जीत दर्ज की। वैस्ट इंडीज की टीम 38.5 ओवर में 162 रन पर सिमट गई थी। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर (32), जेमिमा रोड्रिग्स (29), दीप्ति शर्मा (नाबाद 39) और ऋचा घोष (नाबाद 23) ने अहम योगदान दिए। भारत ने इससे पहले तीन मैच की टी20 अंतर्राष्ट्रीय श्रृंखला 2-1 से जीती थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here