Home delhi New Zealand के प्रधानमंत्री की कार का हुआ एक्सीडेंट, पीएम लुक्सन...

New Zealand के प्रधानमंत्री की कार का हुआ एक्सीडेंट, पीएम लुक्सन अंदर थे मौजूद

25
0

न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री की कार का एक्सीडेंट होने की खबर सामने आ रही है।

 वेलिंगटन में न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री क्रिस्टोफर लुक्सन की कार का एक्सीडेंट हो गया है। बताया जा रहा है कि उनकी कार पुलिसकर्मियों की कार से टकरा गई। जिस वक्त यह दुर्घटना हुई उस दौरान कार के अंदर प्रधानमंत्री लुक्सन भी मौजूद थे। जानकारी के अनुसार पीएम लुक्सन और वित्त मंत्री निकोला विलिस सरकारी ‘लिमोजिन’ कार से जा रहे थे। मगर उनकी कार को पुलिस की कार ने पीछे से टक्कर मार दी। इससे लिमोजिन का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
यह दुर्घटना बुधवार दोपहर को न्यूजीलैंड की राजधानी वेलिंगटन में हवाई अड्डे की मुख्य सड़क पर हुई, जहां संसद स्थित है। हालांकि अधाकारियों के अनुसार पीएम लुक्सन बाल-बाल बच गए हैं, क्योंकि दुर्घटना को मामूली बताया जा रहा है। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है। पुलिस ने टक्कर की जांच शुरू कर दी है। न्यूजीलैंड का गृह मंत्रालय आधिकारिक वाहनों का प्रबंधन करता है।

पीएम की कार को पहुंचा नुकसान

 गृह मंत्रालय ने कहा कि इस दुर्घटना में ‘लिमोजिन’ कार का पिछला हिस्सा क्षतिगस्त हो गया है। अचानक हुई इस कार दुर्घटना से प्रधानमंत्री भी सकते में आ गए हैं। पीएम लुक्सन ने बृहस्पतिवार को ऑकलैंड में संवाददाताओं से कहा कि दुर्घटना ‘‘थोड़ा चौंकाने वाली’’ थी। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह ‘‘ठीक’’ हैं और उन्हें नहीं पता कि कार को सेवा से हटा लिया जाएगा या नहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here