Home Latest News Punjab Government की सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों के लिए खास...

Punjab Government की सड़क दुर्घटना में घायल हुए लोगों के लिए खास योजना, ऐसे मिलेगा लाभ

4
0

Punjab Government की फरिश्ते योजना से सड़क दुर्घटना पीड़ितों को तुरंत मदद मिल सकेगी।

Punjab की भगवंत मान सरकार राज्य के विकास साथ-साथ प्रदेश के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर करने का भी काम कर रही है। इसी के तहत पंजाब के लोगों की सुरक्षा के लिए मान सरकार ने प्रभावी नीतियां लागू की हैं। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार फरिश्ते योजना संचालित कर रही है।
Punjab में सफर के दौरान हुई सड़क दुर्घटना में घायलों को समय से इलाज मिले, इसके लिए मान सरकार प्रतिबद्ध है। अक्सर सड़क दुर्घटनाओं के दौरान पुलिस की कार्रवाई और कानूनी पचड़े के डर से लोग घायलों की मदद करने से कतराते हैं। जबकि समय से इलाज मिलने पर घायल हुए व्यक्ति की जान बच सकती है।
फरिश्ते योजना के तहत सरकार ने सड़क दुर्घटना के दौरान आम लोगों को आगे आकर दुर्घटना पीड़ितों की मदद करने और उनकी जान बचाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। पंजाब में सड़क दुर्घटना में घायल को समय से अस्पताल पहुंचाने वाले लोगों को कानूनी उलझनों और पुलिस पूछताछ से छूट दी गई है।
इसके साथ ही 2,000 रुपये नकद पुरस्कार और प्रशंसा पत्र के साथ सम्मानित भी किया जा रहा है। इस योजना के सफल संचालन के लिए मान सरकार ने 20 करोड़ रुपये के आरंभिक बजट का आवंटन किया है।
अस्पतालों में मिल रहा इलाज
फरिश्ते योजना के तहत सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति का इलाज कराने के लिए पूरे पंजाब में 384 से अधिक निजी और सरकारी अस्पतालों को रजिस्टर्ड किया गया है। इन अस्पतालों में घायलों को तत्काल इलाज मुहैया करवाया जा रहा है।
इसके साथ ही पंजाब में ‘सड़क सुरक्षा फोर्स’ का गठन किया गया है। सड़क सुरक्षा फोर्स ने पंजाब में सड़क हादसों में घायल सैकड़ों लोगों की जान बचाई है। साथ ही उन्हें इलाज के लिए समय से अस्पताल पहुंचाया है।
फरिश्ते योजना में तकनीक का इस्तेमाल
पंजाब में सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए आसानी से लिस्टेड अस्पतालों का पता चल सके, इसके लिए तकनीक का उपयोग किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के निर्देश पर पंजाब पुलिस के ट्रैफिक और सड़क सुरक्षा विंग ने राज्य स्वास्थ्य एजेंसी और मैप माय इंडिया के सहयोग से मैपल्स मोबाइल ऐप का उपयोग कर रही है।
इस ऐप में इलाज के लिए लिस्टेड अस्पतालों की जानकारी उपलब्ध कराई गई है, ताकि आसानी से इन अस्पतालों तक पहुंचा जा सके।
सड़क दुर्घटनाओं में तत्काल मदद और मानव सुरक्षा के लिए बनाई गई नीतियों से पंजाब में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में 25% की कमी आई है। साथ ही समय से अस्पताल पहुंचाकर सैकड़ों लोगों की जान बचाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here