Punjabi University में ‘वाइस चांसलर लापता’ के पोस्टर लगाए गए
Secular Youth Federation of India (सैफी) ने Punjabi University में ‘वाइस चांसलर लापता’ के पोस्टर लगाए गए, जिसके बाद सैफी के मुख्य प्रवक्ता यादविंदर सिंह यादु ने कहा कि पिछले 6 महीने से University में कोई स्थायी कुलपति नहीं है, जिससे छात्र अपनी समस्याओं से परेशान हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि जिस तरह केंद्र सरकार द्वारा Punjabi University Chandighar की सीनेट को खत्म किया जा रहा है, उसी तरह पंजाब की यूनिवर्सिटीज को भी निशाना बनाया जा रहा है।
सैफी की विवि इकाई के अध्यक्ष नरदान सिंह सरा ने कहा कि छात्रों की समस्याएं सुनने वाले प्रशासनिक अधिकारियों का व्यवहार बेहद खराब है।
उन्होंने कहा कि Punjabi University के विभागों में नियमित प्रोफेसरों के दो-तिहाई पद खाली हैं और पिछले तीन महीनों से सर्टिफिकेट और डिग्री प्रिंटिंग पेपर खत्म हो गए हैं, जिससे पंजाब सरकार के शिक्षा मॉडल को देखा जा सकता है।
नरदान सिंह सरा ने कहा कि हम Punjab में रुचि रखने वाले सभी छात्रों और संगठनों से अपील करते हैं कि वे एक साथ आएं और पंजाब के विश्वविद्यालयों को बचाएं।
इस मौके पर संस्था के उपाध्यक्ष दारा सिंह, महासचिव साहिल बंसल, सुपिंदर सिंह, गुरसरताज वीर सिंह, ऋषभ सिंह, सिमरनजीत सिंह, जशनदीप सिंह आदि मौजूद रहे।