Home delhi नवनिर्वाचित सरपंचों को इस दिन दिलाई जाएगी शपथ, CM Mann और Arvind...

नवनिर्वाचित सरपंचों को इस दिन दिलाई जाएगी शपथ, CM Mann और Arvind Kejriwal होंगे शामिल

6
0

पंजाब में नवनिर्वाचित सरपंचों को शपथ दिलाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

पंजाब में नवनिर्वाचित सरपंचों को शपथ दिलाने की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। 8 नवंबर को लुधियाना की साइकिल वैली में शपथ समारोह आयोजित करने का फैसला किया गया है। समारोह के लिए करीब चालीस एकड़ जमीन पर पंडाल बनाया जाएगा।
ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग की ओर से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। समारोह में सीएम भगवंत मान और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल भी शामिल होंगे। हालांकि, सरकार पहले गांव सराभा में समारोह आयोजित करने की तैयारी कर रही थी।
शपथ समारोह में 19 जिलों के 10031 सरपंचों को शपथ दिलाई जाएगी। जिन चार जिलों में उपचुनाव हो रहे हैं, वहां के सरपंचों को बाद में शपथ दिलाई जाएगी। हालांकि, दूसरे चरण में जिलावार पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी। वहीं, इस मामले को लेकर बैठकों का दौर भी चल रहा है।
पंचायत विभाग की ओर से सरपंचों को शपथ समारोह से संबंधित लिखित फार्म भेजे गए हैं। सरपंचों से पूछा जा रहा है कि वे पंजाबी में शपथ लेंगे या किसी अन्य भाषा में। अगर निर्वाचित सरपंच बसों में आने को राजी होते हैं तो सरकार इसकी भी व्यवस्था करने की योजना बना रही है।
इस समागम में सभी कैबिनेट मंत्री भी मौजूद रहेंगे। इस यात्रा के दौरान सुरक्षा घेरा भी मजबूत रहेगा। कांग्रेस सरकार के दौरान जब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह थे तो निर्वाचित सरपंचों को पटियाला में शपथ दिलाई जाती थी। उससे पहले अकाली भाजपा शासन के दौरान यह समारोह बठिंडा में होता था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here