Home Latest News MS Dhoni के लिए बदला गया IPL का नियम! , एक बार...

MS Dhoni के लिए बदला गया IPL का नियम! , एक बार फिर मैदान पर सुनाई देगा ‘माही मार रहा है का शोर’

10
0

IPL की 10 फ्रैंचाइजीयों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची 31अक्टूबर तक जमा करनी है।

IPL की 10 फ्रैंचाइजीयों को रिटेन किए गए खिलाड़ियों की सूची 31अक्टूबर तक जमा करनी है। इस साल धोनी को चेन्नई सुपर किंग्स द्वारा अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया जा सकता है।
बता दें की यह तब संभव हो रहा है जब IPL ने 2021 में खत्म किए गए एक नियम को फिर से लागू किया है। नियम के अनुसार यदि एक खिलाड़ी जिसने पांच साल या उस से पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है, उसको एक खिलाड़ी को अनकैप्ड माना जा सकता है।
गोवा में एक प्रमोशनल इवेंट में धोनी ने कहा, कि “मैं जो भी क्रिकेट आखिरी कुछ साल खेल पा रहा हूँ, मैं उसका लुत्फ़ उठाना चाहता हूँ। जैसे बचपन में हम शाम 4 बजे खेलने निकल जाते थे, और खेल का लुत्फ़ उठाते थे।
लेकिन जब आप एक प्रोफेशनल के तौर पर खेलते हैं तो खेल का लुत्फ़ उठाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए मैं जो करना चाहता हूँ, उसमें भावनाएँ और प्रतिबद्धताएँ हैं, लेकिन मैं अगले कुछ सालों तक खेल का लुत्फ़ उठाना चाहता हूँ।”
धोनी ने कहा, कि “मेरी सोच सरल थी, अगर दूसरे अपना काम अच्छे से कर रहे हैं, तो मुझे बल्लेबाजी क्रम में ऊपर आने की क्या जरूरत है। अगर आप खास तौर पर पिछले साल की बात करें तो टी20 विश्व कप टीम की घोषणा जल्द ही होने वाली थी।
इसलिए हमें उन लोगों को मौका देना था जो टीम में अपने स्थान के लिए संघर्ष कर रहे हैं। हमारी टीम में जडेजा और शिवम दुबे जैसे खिलाड़ी थे, इसलिए हमने उन्हें भारतीय टीम में जगह बनाने के लिए और खुद को साबित करने का मौका दिया। मेरे लिए इसमें सिलेक्शन जैसी कोई चीज नहीं थी। मैं नीचे बल्लेबाजी करने में अच्छा हूं और मेरी टीम मेरे प्रदर्शन से खुश थी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here