हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मैदान में उतरे करनाल जिले के 14 उम्मीदवार ऐसे हैं जो जनता के वोट से अपनी जीत का दम तो भर रहे हैं, लेकिन इनकी अपनी वोट उस विधानसभा क्षेत्र में नहीं है, जहां के यह प्रत्याशी हैं। ऐसे में वे स्वयं को वोट नहीं कर सकेंगे। वहीं, पांच प्रत्याशी ऐसे भी हैं, जो रहने वाले दूसरे विधानसभा क्षेत्र या जिले के हैं, पर उनकी वोट संबंधित चुनावी क्षेत्र में बनी है।
चुनाव आयोग को दिए नामांकन पत्र में प्रत्याशियों ने अपने निवासी और किस विधानसभा क्षेत्र में उनकी वोट है, इसका उल्लेख किया है। कुल 14 उम्मीदवारों में आठ प्रत्याशी राजनीतिक दलों के हैं तो छह आजाद चुनावी जंग लड़ रहे हैं। खुद को वोट न दे पाने वाले प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा कांग्रेस के तीन, इनेलो-बसपा के दो, शिरोमणी अकाली दल, एनसीपी और राष्ट्रवादी जनलोक पार्टी का एक-एक है।