15वीं विधानसभा के लिए चुनाव प्रचार वीरवार शाम छह बजे थम जाएगा। प्रचार के अंतिम दिन भाजपा-कांग्रेस समेत सभी दल अपनी पूरी ताकत झोकेंगे। कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी प्रचार की अगुआई करेंगे। वहीं, भाजपा की ओर से तीन राज्यों के मुख्यमंत्रियों समेत कई वरिष्ठ नेता पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने आएंगे। इसके साथ राज्य निर्वाचन आयोग ने भी मतदान को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी वीरवार को अपने गढ़ को मजबूत करने के साथ भाजपा के किले में भी सेंध लगाएंगे। प्रचार के अंतिम दिन राहुल नूंह, और महेंद्रगढ़ के गांव बवानिया में दो रैलियों को संबोधित करेंगे। वे छह हलकों नूंह, पुन्हाना, फिरोजपुर झिरका, महेंद्रगढ़, अटेली और नारनौल के मतदाताओं को साधने का प्रयास करेंगे। 2019 के चुनाव में नूंह की तीनों सीटों और महेंद्रगढ़ में कांग्रेस प्रत्याशी जीते थे। वहीं, अटेली और नारनौल में भाजपा को जीत मिली थी। राहुल गांधी के साथ दोनों रैलियों में पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद वह पानीपत ग्रामीण और पानीपत सिटी विधानसभा क्षेत्र में प्रचार करेंगे। शाम को हुड्डा करनाल में होंगे। यहां वे प्रेस वार्ता भी करेंगे।