Home Latest News 17 गेंद पर फिफ्टी ठोक इस खिलाड़ी ने मचाया तहलका, 5 ओवर...

17 गेंद पर फिफ्टी ठोक इस खिलाड़ी ने मचाया तहलका, 5 ओवर के मैच में आया रनों का ‘तूफान’

15
0

वेस्टइंडीज में खेली जा रही कैरिबियन प्रीमियर लीग 2024 अब अपने आखिरी चरण में हैं। लीग का एलिमिनेटर मैच बारबाडोस रॉयल्स और ट्रिनबागो नाइट राइडर्स के बीच खेला गया। इस मैच को बारबाडोस रॉयल्स ने जीतकर कैरिबियन प्रीमियर लीग 2024 के क्वालीफायर 2 में अपनी जगह पक्की कर ली है। जबकि ट्रिनबागो नाइट राइडर्स इस हार के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। इस मैच में बारबाडोस रॉयल्स के घातक बल्लेबाज डेविड मिलर का तूफानी अंदाज देखने को मिला। टीम की जीत में मिलर ने अहम भूमिका निभाई।

मिलर ने 17 गेंदों पर ठोक दी फिफ्टी

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रिनबागो नाइट राइडर्स ने 19.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 168 रन बनाए थे। जिसके बाद खराब लाइट के चलते मैच में बारबाडोस रॉयल्स के सामने जीत के लिए 5 ओवर में 60 रनों लक्ष्य दिया गया। इसके बाद दूसरी पारी में डेविड मिलर का तूफानी अंदाज देखने को मिला।

मिलर ने 17 गेंदों पर नाबाद 50 रन बनाकर बारबाडोस रॉयल्स को 9 विकेट से जीत दिला दी। अपनी पारी में मिलर ने 3 चौके और 5 शानदार छक्के जड़े थे। इस मैच को बारबाडोस ने 4.2 ओवर में ही जीत लिया था। बारबाडोस का एकमात्र विकेट क्विंटन डीकॉक के रूप में गिरा था।

निकोलस पूरन ने खेली तूफानी पारी

इससे पहले ट्रिनबागो नाइट राइडर्स की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने काफी कमाल की पारी खेली थी। पूरन ने 60 गेंदों पर 91 रन की नाबाद पारी खेली। अपनी 92 रनों की पारी के दौरान पूरन ने 6 चौके और 5 छक्के लगाए थे। हालांकि उनकी ये बेहतरीन पारी भी ट्रिनबागो नाइट राइडर्स को इस मैच में जीत नहीं दिला सकी। अब कैरिबियन प्रीमियर लीग 2024 में ट्रिनबागो नाइट राइडर्स का सफर समाप्त हो चुका है।