फ़िरोज़पुर के गांव खाई फेमे में एक घर में पाकिस्तानी ड्रोन गिरा जिससे बहुत तेज़ धमाका हुआ।
फ़िरोज़पुर के गांव खाई फेमे में एक घर में पाकिस्तानी ड्रोन गिरा जिससे बहुत तेज़ धमाका हुआ। पूरा घर में अग्ग लग गई और घर में खड़ी गाड़ी भी जलाकर खाक हो गई। लोगो का कहना है की जिस वक़्त ड्रोन गिरा उस टाइम पर उस घर की लाइट जल रही थी जिसके मुताबिक ही उन्होंने इस घर पर ड्रोन से हमला किया है।