लुधियाना में कल बीती रात एक लूटपाट और फायरिंग की वारदात सामने आई है।
लुधियाना में कल बीती रात एक लूटपाट और फायरिंग की वारदात सामने आई है। बता दें कि, जालंधर बाईपास के समीप स्थित एक दुकान पर सोमवार रात चार हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोल दिया और बंदूक की नोक पर लगभग दो लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया।
-बदमाशों ने भागने की कोशिश की
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना रात करीब 9 बजे हुई, जब दुकान में मौजूद कर्मचारी दिन की बिक्री समेट रहे थे। उसी दौरान चार युवक दुकान में दाखिल हुए और हथियार निकालकर सभी को धमकाते हुए कैश काउंटर पर कब्जा कर लिया। बदमाशों ने थोड़ी ही देर में नकदी समेटी और भागने की कोशिश की।
हालांकि, इलाके के कुछ सतर्क नागरिकों ने साहस दिखाते हुए एक बदमाश को मौके पर ही पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। बाकी तीन हमलावर भागने में सफल हो गए, जिनकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हैं।
-जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है और उसके अन्य साथियों का सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है। घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है। स्थानीय लोगों में इस वारदात को लेकर दहशत का माहौल है। वहीं पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ाने और जल्द ही अन्य आरोपियों को पकड़ने का भरोसा दिलाया है।