Home Latest News मिल गए “Channi Sahib”!, मीडिया के सामने आते ही Poster वाले BJP...

मिल गए “Channi Sahib”!, मीडिया के सामने आते ही Poster वाले BJP नेता को सुनाई खरी-खरी

11
0

कांग्रेसी सांसद पूर्व मुख्यमंत्री Charanjit Singh Channi के गुमशुदगी के पोस्टर छपने के बाद चन्नी मीडिया के सामने आए है।

Media से बातचीत करते हुए चन्नी ने भाजपा पर चुटकी लेते कहा कि बीजेपी वालों ने मुझे मशहूर कर दिया। तंज कसते हुए, कहा कि आज तक मुझे कोई जानता था। मेरे पोस्टर लगने के बाद भाजपा वालों ने मशहूर कर दिया और लोग मुझे जानने लग पड़े।
वहीं भाजपा नेता मनोरंजन कालिया द्वारा दिए बयान पर कि चन्नी साहिब तो कही नजर नहीं आते, इस पर चन्नी ने जवाब दिया कि मैं जाकर आऊंगा, जो उनके घर पटाखां चला हैं, जाऊंगा उनके घर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here