Home Latest News नशे के साथ पकड़ी गई लेडी कांस्टेबल को 2 दिन के पुलिस...

नशे के साथ पकड़ी गई लेडी कांस्टेबल को 2 दिन के पुलिस रिमांड में भेजा, तस्करी में साथी भी नामजद

1
0

गत दिवस लेडी कांस्टेबल अमनदीप कौर को बठिंडा में बादल रोड पर रात के समय अरेस्ट किया गया।

गत दिवस लेडी कांस्टेबल अमनदीप कौर को बठिंडा में बादल रोड पर रात के समय अरेस्ट किया गया। उसकी थार के गियर बॉक्स से 17 ग्राम से ज्यादा हैरोइन मिली थी। वह मानसा में तैनात थी, लेकिन उसे अभी बठिंडा पुलिस लाइन में अटैच किया गया था।
शुक्रवार को उसे पुलिस की तरफ से कोर्ट में पेश कर दो दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने उसके साथी बलविंदर सिंह को भी नामजद किया गया है। कोर्ट में बर्खास्त कांस्टेबल अमनदीप कौर की पेशी के दौरान उस पर गंभीर आरोप लगाने वाली दूसरे आरोपी बलविंदर सिंह की पत्नी गुरमीत कौर भी पहुंची थी। इस दौरान बलविंदर सिंह भी वहां पहुंचा तो उसने पत्नी के साथ मारपीट की।
इस बाबत गुरमीत कौर ने आरोप लगाया कि उसके साथ मारपीट करने के साथ उसे जान से मारने की धमकी भी उसके पति ने दी है। उसका पति अमनदीप कौर के खिलाफ उसकी तरफ से दी शिकायते व आरोपों को लेकर गुस्सा था। वही गिरफ्तारी के बाद बठिंडा कोर्ट में पेश पर आरोपी अमनदीप कौर मुंह छिपाती रही।
जब उससे पूछा गया कि क्या आप कुछ कहना चाहती हैं तो बोली- झूठ है ये सब। इसके साथ ही दुपट्टे से अपना मुंह ढक लिया। इस दौरान उसने चेहरे पर मास्क भी लगा रखा था। आईजीपी हेडक्वार्टर सुखचैन सिंह गिल ने लेडी कांस्टेबल के बारे में कहा कि हैरोइन के साथ पकड़ी गई लेडी कॉन्स्टेबल को एसएसपी मानसा ने तुरंत नौकरी से डिसमिस कर दिया है।
सीएम भगवंत मान की नशे के साथ पकड़े गए मुलाजिमों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की हिदायतें हैं। लेडी कांस्टेबल अमनदीप कौर के खिलाफ सरकारी प्रोसिजर को फॉलो करते हुए आर्टिकल 311 के तहत कार्रवाई की गई है। इसकी सारी प्रापर्टीज की जांच करने के आदेश दे दिए गए हैं।
अगर प्रॉपर्टीज अवैध निकलती हैं तो वैसी ही कार्रवाई होगी जैसी अन्य नशा तस्करों के मामले में होती है। इसकी आगे की जांच के लिए एसएसपी बठिंडा को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्हें कहा गया कि वह लेडी कॉन्स्टेबल के सारे लिंक का पता लगाएं और उन पर भी कार्रवाई करें। अमनदीप कौर के हैरोइन के साथ पकड़े जाने के बाद कहा जा रहा था कि वह खुद भी हैरोइन का नशा करती है।
हालांकि कोर्ट में पेशी से पहले उसका डोप टेस्ट कराया गया, जो नेगेटिव आया। हालांकि पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह अभी आरोप ही हैं। इसकी भी जांच करवाई जाएगी। वहीं बठिंडा में गिरफ्तार हुई इंस्टा क्वीन लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर बदमाशी वाले गानों की शौकीन है। उसने इंस्टाग्राम पर अपनी जितनी भी रील्स बनाई हैं, सभी के बैकग्राउंड में ऐसे ही गाने लगाए हैं। वहीं जिस थार में उससे हैरोइन बरामद की गई, उसके बोनट पर कुछ दिन पहले उसने केक भी काटा था। चिट्टे के साथ पकड़ी गई अमनदीप कौर का जन्म बठिंडा की भुच्चो मंडी में हुआ है। उसके माता-पिता भुच्चो मंडी में ही रहते हैं और एक भाई है। अमनदीप कौर की शादी 2015 में बठिंडा की ही अमरपुरा बस्ती में हुई।
अभी वह पति से अलग रह रही है। सोशल मीडिया पर लाइव हुई महिला गुरमीत कौर ने अमनदीप पर आरोप लगाया है कि वह 2022 से उसके पति बलविंदर सिंह के साथ रिलेशनशिप में है। मार्च 2020 में जब कोरोना के कारण भारत में लॉकडाउन लगा तब एंबुलेंस को आने-जाने की छूट थी।
बलविंदर एंबुलेंस चलाता था तो पुलिस के नाकों से गुजरता था। इस दौरान बठिंडा में एक नाके पर अमनदीप कौर ने बलविंदर को पूछताछ के लिए रोका। देखने में बलविंदर सुंदर था तो उसने उसका नंबर ले लिया और दोनों में नजदीकियां बन गईं। इसके बाद अमनदीप कौर को कोरोना काल में एंबुलेंस की आड़ में चिट्टा सप्लाई का आइडिया आया। इसके बाद दोनों ने एंबुलेंस से चिट्टा सप्लाई का धंधा शुरू कर दिया।
लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर का विवादों से पुराना नाता रहा है। इससे पहले 2022 में अमनदीप कौर एसएसपी दफ्तर बठिंडा के सामने फिनाइल पीकर आत्महत्या की कोशिश कर चुकी है। यह ड्रामा इसने और इसके साथी ने मारपीट के मामले में गिरफ्तारी से बचने के लिए किया था। पुलिस को उस समय लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर और उसके साथी को संभालने में 2 घंटे लग गए थे। नहीं मानने पर इनकी गिरफ्तारी की गई थी। वहीं अमनदीप कौर इस समय जिस बलविंदर सिंह के साथ रिलेशनशिप में रह रही है, 2022 में उसने इसकी पत्नी को पीट दिया था।
इस मारपीट के बाद वह और बलविंदर सिंह दोनों सिविल अस्पताल बठिंडा में एडमिट हो गए। दोनों ने यहां पर डॉक्टरों और नर्सों के साथ बदसलूकी की, जिसके बाद डॉक्टरों और नर्सों ने हड़ताल का अल्टीमेटम दे दिया। डॉक्टर हड़ताल पर गए तो अस्पताल की पुलिस चौकी ने डा. दीप रत्न के बयान पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज किया। केस दर्ज होने की जानकारी पर अमनदीप कौर ने सिविल अस्पताल बठिंडा की इमरजेंसी में फिनाइल की गोलियां निगलनी चाहीं और दो घंटे तक खूब हंगामा किया। चिट्टा बेचकर काली कमाई करने वाली लेडी कॉन्स्टेबल अमनदीप कौर ने बठिंडा में आलीशान कोठी बना रखी है।
इसके साथ ही वह महंगे विदेशी ब्रांड की भी शौकीन है। इंस्टा रील पर इन ब्रांड का शोऑफ करती भी नजर आती है। इसमें उसके हाथ में राडो और रोलेक्स जैसी घड़ियां नजर आती हैं। वह पाकिस्तानी सूटों की भी शौकीन है। पाकिस्तान के सूटों के साथ रील बनाते हुए उसने पंजाबी गीत भी बैकग्राउंड में बजा रखा है। गुच्ची जैसे ब्रांड के महंगे चश्मे भी उसके पास हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here