Home Latest News Jalandhar में एक ही दिन में दो Encounters, Police की कार्रवाई से...

Jalandhar में एक ही दिन में दो Encounters, Police की कार्रवाई से मचा हड़कंप

11
0

Punajb के Jalandhar में पुलिस ने एक ही दिन में दो Encounters किए।

पंजाब की जालंधर में एक ही दिन में दो एनकाउंटर हुए जिससे दहशत फैल गई। पुलिस ने यूट्यूबर रोजर संधू के घर पर ग्रेनेड से हमला करने के मामले में सुबह यमुनानगर से गिरफ्तार किए आरोपी का हार्दिक कंबोज का एनकाउंटर किया था।
आरोपी हार्दिक के आईएसआई के साथ तार जुड़े है। डीआईजी सिंगला ने कहा था कि हार्दिक वांटेड जीशान अख्तर से संबंध है और जीशान के जरिए वह शहजाद भट्टी के संपर्क में आया था। इसी मामले में पुलिस की गिरफ्त में आए दूसरे आरोपी अमृतपाल सिंह निवासी कपूरथला ने पुलिस की गिरफ्त से भगाने का प्रयास किया तो पुलिस ने टांग पर गोली मार दी।

देर रात हुआ एनकाउंटर

देर रात पुलिस ने आदमपुर के गांव मंदारा में दूसरे आरोपी का भी एनकाउंटर कर दिया। दरअसल, पुलिस ने आरोपी को काबू करने के लिए पीछा किया था। वो भागने की कोशिश कर रहा था तो पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दूसरे आरोपी को मुठभेड़ में घायल कर दिया। हार्दिक की पूछताछ के अन्य आरोपी की पहचान की गई। जिसके बाद आरोपी हिमाचल से आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी को अस्पताल में कराया भर्ती

लेकिन गांव मंदारा में पुलिस की गाड़ी खराब हो गई। जिसके बाद आरोपी मौके से फरार होने लगा। इस दौरान आरोपी को मुठभेड़ में घायल कर दिया। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी गुरमीत सिंह ने कहा कि अमृतपाल सिंह, धीरज, पांडेय और लक्ष्मी शामिल है। जिसमें पुलिस ने अमनप्रीत सिंह का एनकाउंटर कर दिया है। मुठभेड़ में अमृतपाल सिंह की टांग में गोली लगी है और उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here