Home Latest News राधा स्वामी Dera Beas की संगत के लिए जरूरी खबर, दर्शनों के...

राधा स्वामी Dera Beas की संगत के लिए जरूरी खबर, दर्शनों के लिए उमड़ा सैलाब

17
0

राधा स्वामी डेरा ब्यास की संगत के लिए अहम खबर है।

दरअसल, जिला जालंधर स्थित राधा स्वामी सत्संग घर 1 नंबर सैंटर जेल रोड में हजूर जसदीप सिंह गिल पहुंचे हुए है। इस दौरान उनसे साथ जोनल सेक्रेटरी सुनील तलवार भी मौजूद है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार जैसे ही शहरवासियों को  हजूर के आने का पता चला तो भारी संगत इकट्ठी हो गई। आस-पास के सारे चौक ब्लॉक हो गए। बाबा जी के एक दर्शन के लिए संगत में भारी उत्साह देखने को मिला।  पता चला है कि इतनी संगत होने के बावजूद संगत अंदर ही नहीं पहुंच पाई। यहां तक कि पार्किंग तक पूरी तरह भरी पड़ी थी, लोगों को अपने वाहन तक लगाने की जगह नहीं मिली।

बता दें कि हाल ही में गुरिंदर सिंह ढिल्लों ने जसदीप सिंह गिल को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया है। डेरा ब्यास के नए प्रमुख जसदीप सिंह बाबा गुरिंदर सिंह ढिल्लों के रिश्तेदारों में से हैं। वह पिछले करीब 5 दशकों से अपने परिवार सहित डेरा ब्यास में रह रहे हैं।

90 देशों में डेरा ब्यास के डेरे 
राधा स्वामी सत्संग ब्यास डेरा की स्थापना 1891 में हुई थी। इसका मकसद लोगों को धार्मिक संदेश देना है। यह संस्था दुनिया के 90 देशों में फैली हुई है, जिनमें अमेरिका, स्पेन, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, जापान, अफ्रीका सहित कई अन्य देश शामिल हैं। डेरे के पास 4 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन है जिसमें करीब 48 एकड़ का लंगर हॉल है।

डेरे में संगत के ठहरने के लिए सराय, गैस्ट होस्टल और शेड भी है। कैंप में लोगों के मुफ्त इलाज के लिए तीन अस्पताल भी बनाए गए हैं। कैंप से 35 किमी के दायरे में रहने वाले लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here