Home Latest News Punajb: पुलिस Encounter, ग्रेनेड हमलों का Mastermind ढेर

Punajb: पुलिस Encounter, ग्रेनेड हमलों का Mastermind ढेर

13
0

पुलिस पार्टी पर गोली चलाने के लिए इस्तेमाल की गई .32 बोर की पिस्तौल भी बरामद कर ली है।

सीमावर्ती जिला गुरदासपुर व अमृतसर जिले के प्रसिद्ध शराब कारोबारी व कांग्रेस नेता स्वर्गीय पप्पू जोंतीपुरिया के घर 15 जनवरी को ग्रेनेड हमला तथा 17 फरवरी को जिला गुरदासपुर के गांव रायमल में एक पुलिसकर्मी के रिश्तेदार के घर पर ग्रेनेड हमला करने वाले मोहित कुमार निवासी बोदे दी खुही   पुलिस मुठभेड़ में ढेर हो गया।  इस बारे में जानकारी देते हुए डी.आई.जी. सतिंदर सिंह ने बताया कि मोहित की गिरफ्तारी के बाद जब उसे हथियार बरामदगी के लिए ले जाया जा रहा था तो उसने 32 बोर की पिस्तौल से पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की, जिस दौरान गोली लगने से पुलिस का हेड कांस्टेबल भी घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए बटाला के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जवाबी कार्रवाई के दौरान उसकी टांग में गोली लगी और वह घायल हो गया। इसके बाद उसकी मौत हो गई। पुलिस ने उसके द्वारा पुलिस पार्टी पर गोली चलाने के लिए इस्तेमाल की गई .32 बोर की पिस्तौल भी बरामद कर ली है।
police encounter
गौरतलब है कि पप्पू जोंतीपुरिया के घर और रायमल में पुलिस अधिकारी सुखदेव सिंह के रिश्तेदार के घर के बाहर किए गए ग्रेनेड हमलों की जिम्मेदारी अमेरिका स्थित हैप्पी पंछीया ने ली थी। बताया गया है कि मोहित ने ही इन वारदातों को अंजाम दिया तथा उसके साथी बटाला निवासी विशाल को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, एकत्रित जानकारी के अनुसार मोहित के गांव बोदे दी खुई निवासी दो आरोपी रविंदर सिंह और राजबीर सिंह अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here