Home haryana डंकी लगाकर America गए Jalandhar के युवक का परिवार आया सामने

डंकी लगाकर America गए Jalandhar के युवक का परिवार आया सामने

12
0

बीते दिन अमेरिका ने कार्रवाई करते हुए प्रवासियों को डिपोर्ट कर दिया था।

बीते दिन अमेरिका ने कार्रवाई करते हुए प्रवासियों को डिपोर्ट कर दिया था। डिपोर्ट किए गए युवकों में पंजाबी भी शामिल है, जिनमें जालंधर के 4 लोग हैं। इनमें से एक जसकरण निवासी सलारिया का परिवार सामने आया है। उन्होंने बताया कि जसकरण को 45 लाख रुपए खर्च कर परिवार ने विदेश भेजा था। पिता जोगा सिंह ने बताया कि जसकरण सिंह 6 महीने पहले विदेश गया था। पहले वह ढाई महीने दुबई में रहा और फिर वह मैक्सिको दाखिल हुआ। अमेरिका में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जोगा सिंह ने आगे बताया कि जसकरण देर रात घर पहुंचा था। उसे दुबई में रह रहे एजेंट ने धोखा दिया और उनके परिवार के सपने अधूरे रह गए। उन्होंने बताया कि उनके घर में 4 बच्चियां है और परिवार का गुजारा मुश्किल हो गया है। उन्होंने सरकार से अपील की है कि वह परिवार की आर्थिक सहायता करें ताकि वह 45 लाख के कर्ज से बाहर निकल सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here