Home haryana टोल प्लाजा पर किसानों के दो गुटों में झड़प, घटना CCTV में...

टोल प्लाजा पर किसानों के दो गुटों में झड़प, घटना CCTV में कैद

20
0

तरनतारन के उस्मा टोल प्लाजा पर उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया ।

तरनतारन के उस्मा टोल प्लाजा पर उस समय माहौल तनावपूर्ण हो गया जब भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के दो गुटों में झड़प हो गई और एक दूसरे के साथ मारपीट की गई। पिटाई का यह पूरा वीडियो टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसमें मारपीट का पूरा सीन कैद हो गया, जिसमें किसान हाथों में किसानी झंडे लेकर एक दूसरे से भिड़ते नजर आए और मारपीट बढ़ने पर कुछ किसान भागते भी नजर आए।
दरअसल, टोल प्लाजा पर कार्यरत एक कर्मचारी ने जब खनौरी बॉर्डर से आ रहे एक किसान के कमर्शियल वाहन पर टिकट काटने का प्रयास किया तो अमृतसर और जंडियाला से आए भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर के किसान टोल प्लाजा पर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।
इस बीच टोल प्लाजा मालिकों के समर्थक भी मौके पर पहुंच गए। इस बीच तरनतारन की स्थानीय इकाई सिद्धूपुर यूनियन के किसान भी टोल प्लाजा पर पहुंच गए, लेकिन इस दौरान एक संगठन के दोनों पक्षों के किसानों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिसके बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया। गुस्सा बढ़ता गया और किसान एक-दूसरे को पीटने लगे। इस दौरान यूनियन अध्यक्ष की आंख पर चोट लग गई, जिससे वह घायल हो गए। इस विवाद के दौरान किसानों ने टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ भी की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here