Home haryana पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, अवैध हथियारों सहित एक चढ़ा हत्थे

पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, अवैध हथियारों सहित एक चढ़ा हत्थे

21
0

पुलिस ने हथियारों से एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

बरनाला पुलिस ने 3 अवैध पिस्तौल व 6 जिंदा कारतूस सहित 1 व्यक्ति को काबू किया है तथा उसके साथी को प्रोडक्शन वारंट पर लाया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई मामले दर्ज हैं।
इस मामले पर अधिक जानकारी सांझा करते हुए बरनाला एस.एस.पी. संदीप मलिक ने कहा कि बरनाला पुलिस को असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान में बड़ी सफलता मिली है। बरनाला पुलिस ने एक आरोपी को अवैध पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया है। उसका एक साथी पंजाब की जेल में बंद है और उसे भी प्रोडक्शन वारंट पर बरनाला लाया गया है।
पुलिस ने बताया कि इस मामले में अब तक 3 पिस्तौल और 6 जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। वहीं आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है तथा मामले की जांच की जा रही है। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में कई मामले दर्ज हैं, जिनसे बरनाला पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here