Home delhi भारत-नेपाल का संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण…इन चीजों पर दिया जा रहा...

भारत-नेपाल का संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्य किरण…इन चीजों पर दिया जा रहा खास ध्यान

25
0

भारत और नेपाल की सेनाओं के बीच सूर्य किरण का 18वां सैन्य अभ्यास नेपाल के सलझंडी में चल रहा है.

भारत और नेपाल की सेनाओं के बीच सूर्य किरण का 18वां सैन्य अभ्यास नेपाल के सलझंडी में चल रहा है. यह अभ्यास नेपाल में दोनों देशों के बीच दोस्ती और सैन्य सहयोग को और मजबूत करने का एक बड़ा उदाहरण है. इस अभ्यास की शुरुआत 29 दिसंबर 2024 को हुई थी. दोनों देशों के बीच ये सैन्य अभ्यास 13 जनवरी 2025 तक चलेगा.
इस दौरान भारतीय सेना की 334 कर्मियों वाली टुकड़ी संयुक्त सैन्य अभ्यास में भाग लेने के लिए नेपाल गई हुई हैं. भारतीय सेना की इस टुकड़ी का नेतृत्व 11वीं गोरखा राइफल्स की एक बटालियन द्वारा किया गया है. वहीं नेपाली सेना की टुकड़ी का प्रतिनिधित्व श्रीजंग बटालियन द्वारा किया गया है.

आतंकवाद विरोधी अभियानों पर जोर

इस सैन्य अभ्यास में आतंकवाद विरोधी अभियानों और चुनौतीपूर्ण भौगोलिक परिस्थितियों में ऑपरेशन करने पर खास तौर पर जोर दिया जा रहा है. सैनिक जंगल में जीवित रहने के कौशल, प्राथमिक चिकित्सा, घात लगाकर हमला करने की तकनीक और हेलीकॉप्टर आधारित अभियानों का अभ्यास कर रहे हैं. इसके साथ ही शहरी युद्धक्षेत्र की जरूरतों के अनुसार करीब से मुकाबला और कमरे की तलाशी जैसी रणनीतियों पर भी ध्यान दिया जाम रहा है.

योग और खेलों का आयोजन

इस दौरान सैनिकों की फिटनेस और एकता को बढ़ानेर खेल पर भी खास ध्यान दिया जा रहा है. इसके लिए इस सैन्य अभ्यास में योग और टीम खेल भी आयोजित किए जा रहे हैं. इसके अलावा असली युद्ध जैसी परिस्थितियों का अनुभव देने के लिए लेन ट्रेनिंग भी हो रही है.
अभ्यास सूर्य किरण का यह संस्करण नेपाल के सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी की सफल यात्राओं और नेपाली सेना के सेना प्रमुख जनरल अशोक राज सिगडेल की भारत यात्रा के बाद आयोजित किया जा गया है. यह अभ्यास भारत और नेपाल के सैनिकों को विचारों और अनुभवों का आदान-प्रदान करने, सर्वोत्तम व्यवस्थाओं को साझा करने और एक-दूसरे की परिचालन प्रक्रियाओं की गहरी समझ को बढ़ावा देने के लिएएकमंचबनाहै.

2011 में हुई थी शुरुआत

इस अभ्यास की शुरुआत पारंपरिक उद्घाटन समारोह से होती है. सैन्य अभ्यास का पिछला संस्करण उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में नवंबर-दिसंबर, 2023 में आयोजित किया गया था. भारत और नेपाल के बीच इस अभ्यास की शुरुआत साल 2011 में हुई थी. तब से लगातार ये अभ्यास जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here