Home haryana Social Media पर मिलेगी पशुधन रख-रखाव की पूरी जानकारी… Punjab सरकार की...

Social Media पर मिलेगी पशुधन रख-रखाव की पूरी जानकारी… Punjab सरकार की अनोखी पहल

23
0

पंजाब के मंत्री गुरमीत सिंह खुडियां ने “पशुपालन विभाग पंजाब” नाम से आधिकारिक यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज लॉन्च किया.

पंजाब सरकार के पशुपालन विभाग ने सोशल मीडिया की दुनिया में नई शिरकत की है. पंजाब के पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन मंत्री गुरमीत सिंह खुड़ियां ने यूट्यूब और फेसबुक पेज लॉन्च किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस माध्यम के जरिए विशेषज्ञ जुड़ेंगे और पशुपालकों को पशुधन के रख-रखाव की जानकारियां देंगे. गुरमीत सिंह खुड़ियां ने कहा कि पशुधन के रख-रखाव के बारे में सटीक और प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने की दिशा में यह डिजिटल पहल है.
गुरमीत सिंह खुडियां ने कहा कि प्रत्येक सोमवार को लाइव सत्र आयोजित किया जाएगा. अनेक सत्रों के दौरान राज्य के सभी पशुपालकों को सत्र में भाग लेने और पशुपालन से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि विशेषज्ञों और किसानों के बीच यह सीधा संवाद पशुधन के उचित रख-रखाव के माध्यम से समग्र उत्पादकता बढ़ाने में अधिक सहायक होगा.

पशुओं को बीमारियों से बचाने की पहल

गुरमीत सिंह खुड़ियां ने कहा कि सरकार का उद्देश्य पशुपालन और संबंधित भागीदारों को अधिक किफायती और नैतिक पशुपालन प्रथाओं और तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त करने में मदद करना है. मंत्री खुड़ियां ने कहा कि यह किसानों को दैनिक गतिविधियों, टीकाकरण, पशुधन देखभाल उपायों, पशुओं को बीमारियों से बचाने और पशुओं के लिए बेहतर भोजन प्रथाओं पर सटीक और प्रामाणिक जानकारी आसानी से प्रदान करेगा.
उन्होंने कहा कि इसके साथ ही यह मंच पशु रोगों के निदान और उपचार, रोग की रोकथाम के उपायों और पशुओं में सामान्य जूनोटिक रोगों की रोकथाम पर आवश्यक जानकारी भी प्रदान करेगा. इसके अलावा पशुपालक एनआरडीडीएल जालंधर और जिला स्तरीय पॉलीक्लीनिकों और पशु स्वास्थ्य संस्थानों में जानवरों की विभिन्न प्रजातियों के लिए उपलब्ध प्रयोगशाला परीक्षणों की सुविधा के बारे में भी जानकारी दी जाएगी.

संक्रामक रोगों से बचाने का अभियान

गुरुमीत सिंह खुडियां ने बताया कि सत्र के दौरान विशेषज्ञों ने पशुपालकों को सभी मौसमों में और गर्भावस्था के दौरान पशुधन की देखभाल, कीड़ों की नियमित हत्या और इसकी रोकथाम, सामान्य परजीवी रोगों, थन की सूजन और संक्रमण (स्तनदाह), ब्रुसेलोसिस( बार-बार प्रजनन) सुझावों के बारे में जानकारी दी. और जानवरों को प्रभावित करने वाले अन्य संक्रामक रोगों और प्रबंधन समस्याओं जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी.
पशुपालन विभाग के प्रमुख सचिव राहुल भंडारी ने कहा कि पशुपालकों को समय-समय पर प्रामाणिक जानकारी प्रदान करने के लिए इन प्लेटफार्मों पर प्रति सप्ताह 4 से 5 वीडियो पोस्ट किए जाएंगे और पशुपालकों के लिए विशेषज्ञों के साथ ऑनलाइन सत्र भी आयोजित किए जाएंगे. इस अवसर पर निदेशक पशुपालन डॉ.जी.एस. बेदी, उपनिदेशक डॉ. बिक्रमजीत सिंह, सहायक निदेशक डॉ. परमपाल सिंह, डॉ. लखविंदर सिंह और विभाग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here