Home haryana Supreme Court कमेटी ने 3 January को बुलाई किसानों की बैठक

Supreme Court कमेटी ने 3 January को बुलाई किसानों की बैठक

24
0

Supreme Court की ओर से बनाई गई पावर कमेटी ने 3 January को किसानों की मीटिंग बुलाई है। 

सुप्रीम कोर्ट की ओर से बनाई गई पावर कमेटी ने 3 जनवरी को किसानों की मीटिंग बुलाई है। हाईकोर्ट के पूर्व जज नवाब सिंह इस कमेटी की अगुवाई कर रहे हैं। संयुक्त किसान मोर्चा के सीनियर नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने कहा कि कमेटी को वह लिखित रूप में अपना मांगों का मसौदा सौंपेंगे। इसके लिए वह तैयारी कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि 3 जनवरी को होने वाली मीटिंग में वह पहले संयुक्त किसान मोर्चे की सभी जत्थेबंदियों से विचार-विमर्श करेंगे और उसके बाद ही फैसला करेंगे कि क्या कमेटी के साथ मीटिंग करनी है या नहीं। इस कमेटी के जज नवाब सिंह के अलावा दविंदर शर्मा, प्रो. रणजीत सिंह घुम्मन, प्रो. सुखपाल सिंह भी मैंबर हैं।
इसके अलावा हरियाणा के पूर्व डीजीपी बीएस संधू भी मैंबर हैं। हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर इस कमेटी के स्पैशल इनवाइटी हैं। कमेटी के एक मैंबर ने ‘दैनिक सवेरा’ को बताया कि 3 से लेकर 10 जनवरी तक पंजाब और हरियाणा की किसान यूनियनों के साथ चर्चा की जाएगी।
इसके अलावा नवार्ड, कमीशन फॉर एग्रीकल्चर कॉस्ट एंड प्राइस के अधिकारियों के साथ भी यह कमेटी बातचीत करेगी। उनको भी इसके लिए बुलाया गया है। संसदीय कमेटी ने अभी जो एमएसपी पर रिपोर्ट दी है, उस कमेटी के चेयरमैन और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को भी कमेटी बातचीत के लिए निमंत्रण भेजेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here