Home delhi Jalandhar दुकानों के लैंटर गिरने का मामला, नगर निगम Commissioner ने...

Jalandhar दुकानों के लैंटर गिरने का मामला, नगर निगम Commissioner ने लिया ये Action

28
0

दुकानों के लैंटर के मामले में बड़ा एक्शन

शहर के अंदरूनी और सबसे व्यस्त नया बाजार में सैदां गेट के निकट दुकानों के लैंटर के मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। गौरतलब है कि, सैदा गेट से सटे नया बाजार में शुक्रवार को अचानक से 5 दुकानों का लेंटर गिर गया।
इसम मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर निगम कमिश्नर गौतम जैन ने असिस्टैंट टाउन प्लान (ATP) रविंदर कुमार और बिल्डिंग इंस्पैक्टर नरिंदर मिड्डा को शो कॉज नोटिस जारी किया है और 24 घंटे में स्पष्टीकरण देने को कहा है।
बताया जा रहा है कि, जिस बिल्डिंग का एक हिस्सा गिरा, वहां बिना नक्शा पास करवाए और निगम की मंजूरी के बगैर ही नया निर्माण किया जा रहा था। इसके साथ ही इसकी जांच एमटीपी (MTP) इकबालप्रीत सिंह रंधावा को सौंप दी गई है।
आपको बता दें, कल सैदां गेट में बाद दोपहर 4 बजे के करीब 5 दुकानों के लैंटर गिर गए। इस दौरान दुकानों के ऊपर पड़े लैंटर का एक हिस्सा गिर गया जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया परंतु गनीमत रही कि इस दौरान जानलेवा हादसा नहीं हुआ।
वहीं लैंटर के नीचे आने से 2 स्कूटर और अन्य वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। घटना के काफी समय बाद भी प्रभावित दुकानदारों, उनके यहां खड़े ग्राहकों और राहगीरों के बीच सहम का माहौल रहा।
बताया जा रहा है कि, गौरतलब है कि सैदां गेट में राम गली के सामने हुजूर दुपट्टा, अंबे प्रिंट्स, सानिया कॉस्मेटिक तथा क्वालिटी जनरल स्टोर इत्यादि की दुकानों के अंदरखाते ही अवैध निर्माण किया जा रहा था और ऊपरी मंजिलों पर भी मार्केट बनाने की तैयारी चल रही थी।
पुरानी बिल्डिंग को तोड़ते समय तथा नए बीम डालने के दौरान उचित सुरक्षात्मक उपाय नहीं किए गए जिस कारण पुरानी बिल्डिंग का बड़ा हिस्सा गिर गया।
इस घटना को लेकर संबंधित दुकानदारों ने कड़ा ऐतराज व्यक्त किया और इस दौरान दुकानदारों में आपसी झड़प तक हुई। मौके पर पुलिस अधिकारियों ने मौके पर जाकर जांच की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here