Home delhi De’Orra Night Club के बाहर हुए ब्लास्ट की CCTV आई सामने

De’Orra Night Club के बाहर हुए ब्लास्ट की CCTV आई सामने

23
0

 सेक्टर-26 स्थित सेविले बार एंड लाउंज और De’Orra Night Club के बाहर तड़के सुबह धमाके हुआ है।

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 3 दिसंबर को चंडीगढ़ दौरे से पहले सेक्टर-26 स्थित सेविले बार एंड लाउंज और De’Orra Night Club के बाहर तड़के सुबह धमाके हुआ है। जिसकी CCTV वीडियो भी सामने आई है। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक शख्स ने बम फेंका है। सीसीटीवी वीडियो में देखा जा सकता है कि सुबह 3.15 बजे एक युवक ने क्लब की तरफ बम जैसी कोई चीज फेंकी। जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ। धुआं उठते ही युवक वहां से भाग निकला।
मामले में डीएसपी दिलबाग सिंह ने बताया कि सुबह 3.25 बजे उन्हें कंट्रोल रूम में सूचना मिली। इसके बाद जांच अधिकारी मौके पर गए। बताया यह भी जा रहा है कि जिस बार एंड लाउंज के बाहर धमाका हुआ, वह सिंगर और रैपर बादशाह का है। हालाँकि, विस्फोट से बार और लाउंज की कई खिड़कियों के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए। विस्फोट इतना भीषण था कि खिड़कियों के शीशे टूट गए।
फोरेंसिक टीम ने जाँच शुरू कर दी है और जल्द ही पता चल जाएगा कि बार और लाउंज के बाहर विस्फोट के लिए किस तरह के बम का इस्तेमाल किया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here