प्रधानमंत्री Narendra Modi बनेंगे साक्षी
15 नवंबर को विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली वाराणसी में मनाई जाएगी इसके साक्षी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी बनेंगे। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी की विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली को ऑनलाइन दिल्ली से ही देखेंगे। जिसको लेकर तैयारियां भी जोरों पर शुरू हो गई है। बतादें कि अर्धचंद्राकार गंगा के तट पर देव आराधना के मुख्य पर्व देव दीपावली पर 15 नवंबर को विश्वप्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती की अलौकिक छटा निहारने देश-विदेश से लोगों का हुजूम उमड़ेगा।
दीपों से जगमग होते घाट पर अप्रतिम व अविस्मरणीय मां गंगा की आरती पहली बार लोग वेबसाइट पर भी देख सकेंगे और प्रधानमंत्री व काशी के सांसद नरेंद्र मोदी भी दिल्ली से इसके साक्षी बनेंगे। गंगा सेवा निधि की ओर से पहली बार देव दीपावली वेबसाइट पर दिखाई जाएगी और वेबसाइट का शुभारंभ 15 नवंबर को ही होगा। गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने मंगलवार को पत्रकारों को इसकी जानकारी दी। देव दीपावली वेबसाइट gangasevanidhi.in पर दिखाई जाएगी और इसी दिन शुभारंभ भी होगा।