ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के नाम पर एक युवक से 60 लाख रुपए ठगने के आरोप में फाजिल्का साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
ट्रेडिंग अकाउंट खोलने के नाम पर एक युवक से 60 लाख रुपए ठगने के आरोप में फाजिल्का साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन ने 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़ित की शिकायत पर साइबर क्राइम फाजिल्का पुलिस ने तीनों लोगों में से मुख्य आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।
पुलिस को दी गई शिकायत में सुशांत नागपाल ने बताया कि वह ट्रेडिंग का काम करता है। अप्रैल 2024 में उसके पास यशपाल पटेल नाम के व्यक्ति का फोन आया, जिसने शेयर मार्किट में ज्यादा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर उसे अपने दोस्त अमित और सागर से फोन पर बात करवाई। शिकायतकर्ता ने बताया कि उन्होंने उसे लालच देकर सागर के नाम से एक वेबसाइट पर 60 लाख 23 हजार रुपए डलवा दिए। कुछ दिन बाद सागर नाम के व्यक्ति ने फोन करके बताया कि उसे शेयर मार्किट में काफी नुकसान हुआ है।
इस तरह सुशांत को पता चला कि वेबसाइट फर्जी है और ट्रेडिंग के नाम पर उसके साथ ठगी की गई है। इस तरह यशपाल, अमित और सागर ने उससे लाखों रुपए ठग लिए हैं। साइबर क्राइम पुलिस ने सुशांत नागपाल के बयानों पर गुजरात के मेहसाणा जिले के महतवाड़ निवासी यशपाल पटेल, अमित भाई और सागर भाई के खिलाफ मामला दर्ज किया था, जिस पर पुलिस ने यशपाल को गिरफ्तार कर लिया हैं।