Home delhi सांसद Amritpal के सहयोगी समेत 3 लोग गिरफ्तार, हथियार भी बरामद, बड़ी...

सांसद Amritpal के सहयोगी समेत 3 लोग गिरफ्तार, हथियार भी बरामद, बड़ी वारदात की हो रही थी Planning

8
0

जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है.

पुलिस आयुक्त स्वपन शर्मा के नेतृत्व में पुलिस ने खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह के मुख्य सहयोगी समेत चार अन्य को लोगों को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है. यह लोग हथियारों की तस्करी, ड्रग्स, जबरन वसूली जैसे कई अन्य अपराधों में शामिल थे. पुलिस को काफी समय से इनकी तलाश थी.

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा ने बताया कि यह रैकेट राज्य में सक्रिय था और राज्य में कानून व्यवस्था को बाधित करने के लिए एक बड़े ऑपरेशन की योजना बना रहा था. मुख्य आरोपी लखविंदर सिंह पर अवैध हथियार, नशा तस्करी, जबरन वसूली समेत अन्य कई आरोपों में गिरफ्तार किया गया है. उसके साथ तीन और आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है.

अमृतपाल सिंह का सहयोही है गुरभेज सिंह

जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों की पहचान लखविंदर सिंह निवासी गांव हैबोवाल होशियारपुर, गुरभज सिंह निवासी गांव गुडारा फिरोजपुर, सतिंदर सिंह उर्फ काला निवासी गांव पलाही होशियारपुर और भरत उर्फ भाऊ निवासी मोहल्ला पट्टी तरनतारन के रूप में हुई.

स्वपन शर्मा ने बताया कि पहले गिरफ्तार किया गया हर्षदीप सिंह, लखविंदर सिंह से परिचित था, जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज थे. लखविंदर सिंह हर्षदीप सिंह को ड्रग्स की आपूर्ति करता था, जो अवैध हथियारों के व्यापार में भी शामिल था. इसके अलावा लखविंदर सिंह उसे अमृतपाल सिंह के करीबी सहयोगी गुरभेज सिंह से मिलाता था.

कपूरथला जेल में बंद था गुरभज सिंह

पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा ने बताया कि गुरभज सिंह पहले अमृतपाल मामले और अजनाला पुलिस स्टेशन पर हमला करने के मामले में कपूरथला जेल में था. जेल में ही उसकी मुलाकात लखविंदर सिंह से हुई, जिस पर पहले से ही एक हत्या का आरोप था, जिसके चलते वो जेल में बंद ता.

जांच के दौरान पता चला कि उन्होंने राज्य के कई हिस्सों में हथियारों, गोला-बारूद और नशीले पदार्थों की तस्करी शुरू कर की है, इन सभी लोगों के बीच फोन कॉल और टेक्स्ट मैसेज से पता चला कि ये लोग अपने विरोधियों को निशाना बना रहे थे और बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में थे.

आरोपियों के पास से कई हथियार बरामद

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना न्यू बारादरी जालंधर में 25-54-59 आर्म्स एक्ट 21-61-85 एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि आरोपियों के पास से 12 बोर के 10 कारतूस, 315 बोर के 8 कारतूस और 100 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है. फिलहाल पुलिस आगे की तफ्तीश में जुट गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here