Home Latest News Raja Warring ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से मांगी माफी,...

Raja Warring ने श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार से मांगी माफी, जानें पूरा मामला

8
0

Raja Warring श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को लेकर दिए गए एक बयान के कारण विवादों में घिर गए

Punjab कांग्रेस अध्यक्ष और Ludhianaसे सांसद Raja Warring श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार को लेकर दिए गए एक बयान के कारण विवादों में घिर गए हैं।

उन्होंने इस बयान को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार Giani Raghubir Singh से माफी मांगी है। उन्होंने जत्थेदार से माफी मांगते हुए कहा कि उन्होंने कहा था कि उन्होंने सिर्फ अपने मन की बात कही है, लेकिन अगर इससे किसी भी तरह से जत्थेदार साहब की छवि को ठेस पहुंची है तो वह सिर झुकाकर उनसे माफी मांगते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष ने आगे कहा कि वह एक सच्चे सिख हैं और एक सिख होने के नाते वह Sri Akal Takht Sahib के बारे में कुछ भी गलत नहीं बोल सकते। उन्होंने कहा कि उन्हें श्री अकाल तख्त साहिब से माफी मांगने में कोई परेशानी नहीं है।

वे रोज सुबह अरदास करने के बाद Sri Guru Granth Sahib और श्री दरबार साहिब साहिब के सामने सिर झुकाकर अपनी गलतियों के लिए माफी मांगते हैं और इसी तरह अगर उनके किसी बयान से श्री अकाल तख्त साहिब या जत्थेदार साहिब की छवि को ठेस पहुंची हो तो वे सिर झुकाकर क्षमा मांगते हैं।

बता दें कि कल एक निजी चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा था कि श्री अकाल तख्त साहिब के जत्थेदार वही बोलते हैं, जो सुखबीर बादल लिखते हैं। उन्होंने कहा कि जत्थेदार के बयान ‘स्क्रिप्टेड’ हैं।

इस बयान के बाद जत्थेदार Giani Raghubir Singh ने राजा वड़िंग को चेतावनी दी कि उन्हें श्री अकाल तख्त साहिब के बारे में ऐसे बयान नहीं देने चाहिएय़ उन्होंने कहा था कि राजा वड़िंग के ऐसे बयान से श्री अकाल तख्त साहिब की गरिमा को भी ठेस पहुंची है।

उन्होंने Raja Warring को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि श्री अकाल तख्त के बारे में ऐसे बयान बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे और कहा कि उन्हें राजनीतिक फायदे के लिए ऐसे बयान देने से बचना चाहिए।

 इसके बाद उन्होंने Raja Warring को माफी मांगने को कहा और कहा कि अगर उन्होंने श्री अकाल तख्त साहिब से माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ सिख नैतिकता के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here