Jalandhar-Phagwara हाईवे शुगर मिल चौक पर धरने के कारण हाईवे पूरी तरह जाम
पंजाब में किसान दूसरे दिन भी अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। किसानों का कहना है कि बीते दिन जालंधर के DC हिमांशु अग्रवाल से मीटिंग करके जालंधर के लिए उनकी सहमति बनी थी, लेकिन होशियारपुर प्रशासन के साथ उनकी सहमति नहीं बनी है। जिसके कारण आज किसानों ने जालंधर-फगवाड़ा हाईवे शुगर मिल चौक पर धरना लगा दिया है।
जालंधर-फगवाड़ा हाईवे शुगर मिल चौक पर धरने के कारण हाईवे पूरी तरह जाम हुआ पड़ा है, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
वहीं बीते दिन किसानों ने 2 जगह धरना दिया। जहां उन्होंने 10 बजे से हाईवे का ट्रैफिक रोक दिया। सबसे पहले 10 बेज धन्नोवाली रेलवे फाटक के सामने हाईवे बंद करके धरना शुरू किया गया। इसके बाद 11 बजे फगवाड़ा में चीनी मिल के सामने धरना लगा दिया। बता दें कि मौके पर पुलिस भी मौजूद थी । जो ट्रैफिक को दूसरी तरफ से निकाल रही थी ।