America ने पूर्व रॉ एजेंट विकास यादव को मोस्ट वांटेड घोषित करते हुए भारत पर झूठे आरोप लगाए हैं।
कनाडा के बाद अमेरिका ने भारत पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी बीच विकास यादव का नाम अचानक सुर्खियां बटोर रहा है। अमेरिका की खुफिया एजेंसी FBI ने विकास यादव को मोस्ट वांटेड घोषित करते हुए भारत पर कई झूठे आरोप लगाए हैं।
FBI का दावा है कि पूर्व रॉ एजेंट विकास यादव का पन्नू को मरवाने की साजिश रच रहे हैं। FBI ने यहां तक कहा कि विकास यादव भारत में कहीं छिपे हैं। हालांकि विकास यादव कहां है? यह कोई नहीं जानता। मगर अब इस मामले पर एक नया इनपुट सामने आया है।
दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो विकास यादव आज से 10 महीने पहले राजधानी दिल्ली में थे। यही नहीं दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार भी किया था। इस खुलासे ने हर किसी के होश उड़ा दिए हैं।
नवंबर 2023 में विकास यादव को हत्या की कोशिश और किडनैपिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। मार्च 2024 में दिल्ली पुलिस ने इस मामले पर चार्जशीट दाखिल की और अगले महीने अप्रैल में उन्हें जमानत दे दी गई थी।
रोहिणी के व्यापारी ने खोली पोल
खबरों के अनुसार दिसंबर 2023 में रोहिणी के एक व्यापारी ने दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। व्यापारी का कहना था कि वो नवंबर में विकास यादव से मिला था।
मुझे बताया गया था कि वो एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी हैं। मैं इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से जुड़ा काम करता हूं। जब मुझे पता चला कि विकास यादव का कॉन्टेक्ट पश्चिम एशिया में कई लोगों से है, तो हमने एक-दूसरे को अपना नंबर दिया था। हमारे बीच अच्छी दोस्ती हो गई थी।
लॉरेंस बिश्नोई का आया नाम
व्यापारी ने कहा कि मैं अक्सर विकास यादव से उसके काम और दोस्तों के बारे में पूछता था। तभी विकास ने मुझसे बताया कि वो अंडर कवर एजेंट है। मगर उसने अपने काम से जुड़ी जानकारी कभी शेयर नहीं की।
11 दिसंबर को विकास ने मुझे फोन करके लोधी रोड बुलाया। जब मैं वहां पहुंचा तो विकास के साथ एक और शख्स वहां मौजूद था। दोनों ने व्यापारी को किडनैप कर लिया और उसे डिफेंस कॉलोनी लेकर गए। तब विकास यादव ने व्यापारी से कहा कि लॉरेंस बिश्नोई ने तुमको मारने की सुपारी दी है।
18 दिसंबर को हुई गिरफ्तारी
व्यापारी ने अपनी शिकायत में बताया कि विकास के साथी ने मेरे सिर पर मारा, फिर मेरी सोने की चेन और अंगूठी छीन ली। वो मेरे साथ एक कैफे पर गए और सारा कैश लेकर मुझे सड़क पर छोड़ दिए।
दोनों ने मुझे धमकी दी कि अगर मैंने पुलिस से इसकी शिकायत की, तो मुझे जान से मार डालेंगे। इतना कहकर दोनों वहां से चले गए। व्यापारी की शिकायत पर पुलिस ने विकास यादव और उसके साथी को 18 दिसंबर को हिरासत में लिया था।
दोस्त ने दिया बयान
पुलिस की पूछताछ में विकास यादव के दोस्त ने बताया कि मेरा पुरानी गाड़ी का बिजनेस था, जिसमें भारी नुकसान होने के बाद मैंने विकास के साथ काम करना शुरू कर दिया। विकास के पिता BSF में थे। 2007 में उनकी मौत हो गई थी। अप्रैल 2024 में अदालत ने विकास को जमानत दी थी।