Punjab में कल 15 October को पंचायत चुनाव हुए।
Punjab में कल 15 October को पंचायत चुनाव हुए। इस बीच कई जगहों पर हिंसा और कई अन्य समस्याएं हुईं। जिसके बाद जिलों के डीसी से रिपोर्ट मिलने के बाद चुनाव आयोग ने 4 जिलों की 8 पंचायतों में दोबारा पंचायत चुनाव कराने का फैसला लिया है। हालांकि दोबारा चुनाव कब होंगे इसकी कोई जानकारी नहीं है। इसकी तारीख की घोषणा नहीं की गई है। इस संबंध में भी जल्द निर्णय लिया जाएगा। आपको बता दे कि जिन जगहों पर दोबारा चुनाव होने हैं उनमें मनसा, फिरोजपुर, मोगा और Patiala जिले की 8 पंचायतें शामिल हैं। चुनाव आयोग द्वारा जारी आदेश के मुताबिक जिला मानसा की मानसा खुर्द पंचायत में सरपंच और 5 पदों के लिए दोबारा चुनाव कराया जाएगा। इसी तरह फिरोजपुर के गांव लोहके खुर्द में भी दोबारा पंचायत चुनाव होंगे। मोगा जिले की पंचायत कोटला मेहर सिंह वाला के पोलिंग बूथ नंबर 118 और 119 पर दोबारा वोटिंग का आदेश दिया गया है। गांव खुड्डा ब्लॉक (संगरूर), ग्राम पंचायत गेरी राजू ब्लॉक भुनरहेड़ी और जिला पटियाला की ग्राम पंचायत करीम नगर में दोबारा चुनाव कराने का फैसला लिया गया है।